उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना-लखनऊ से भरौली/बलिया प्रवेश नियंत्रित (ग्रीनफील्ड) हेतु आवश्यक भूमि क्रय करने की प्रक्रिया नियमानुसार यथाशीघ्र प्रारम्भ कराते हुए अधिकतम 06 माह में पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि क्रय की जाने वाली भूमि का विस्तृत विवरण गाटा संख्या आदि की जानकारी सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी आगामी 15 अप्रैल तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सपे्रस-वे परियोजना का शिलान्यास मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा आगामी सितम्बर माह में अवश्य करा दिया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तथा समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्यों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे परियोजना का कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार चलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि सड़क मार्ग का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ आगामी अक्टूबर माह के अन्त तक अवश्य पूर्ण करा दिया जाये।
श्री रंजन ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्यों में गति लाने हेतु विभागीय प्रस्ताव के अनुसार दो अधिशासी अभियन्ता एवं चार सहायक अभियन्ताओं को प्रतिनियुक्ति के आधार पर लोक निर्माण विभाग को तत्काल तैनात कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना प्रदेश के 10 जनपदों- लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ व बलिया से होकर गुजरेगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा श्री नवनीत सहगल, सचिव, वित्त श्री मुकेश मित्तल, विशेष सचिव, औद्योगिक विकास डाॅ0 ह्रषिकेश भास्कर यशोद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com