उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीअखिलेश यादव ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र मेंअन्त्योदय परिवारोंकोदीजारहीसमाजवादीसूखाराहतसामग्रीकोअबहरमहीनेवितरितकरने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने विगतमाहअपनेजनपदमहोबाऔरचित्रकूट के भ्रमण के दौरानसमाजवादीसूखाराहतसामग्रीवितरणका शुभारम्भकियाथा।इससामग्री से गरीबपरिवारोंकोमिलनेवालीमहत्वपूर्णराहतको देखतेहुए उन्होंनेयह फैसलालियाहै।
यह जानकारीदेतेहुए आज यहांराज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बतायाकिसमाजवादीसूखाराहतसामग्री केतहतप्रत्येकअन्त्योदय परिवारको 10 किलोआटा, 05 किलोचावल, 05 किलो चने की दाल, 25 किलोआलू, 05 लीटरसरसोंकातेल, 01 किलो शुद्ध देशी घीतथा 01 किलोमिल्कपाउडरमुहैयाकरायाजाएगा।यह सामग्रीबुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभीसातोंजनपदों के 02 लाख 30 हजारअन्त्योदय परिवारोंकोउपलब्ध करायीजाएगी।
प्रवक्ता ने बतायाकिबुन्देलखण्ड क्षेत्र मेंसूखाप्रभावितों के लिएराज्य सरकारद्वाराखाद्य सुरक्षाअधिनियम के तहत 02 रुपये व 03 रुपयेप्रतिकिलो की दर से उपलब्ध कराए जानेवाले खाद्यान्नके भुगतान, मनरेगा के तहत 100 के स्थानपररोजगारदिवसोंको बढ़ाकर150करनेतथाबुन्देलखण्ड क्षेत्र के पात्र परिवारोंको शत-प्रतिशतसमाजवादीपेंशन योजना के तहतआच्छादितकरनेकाफैसलापूर्वमेंहीलियाजाचुकाहै।
प्रवक्ता ने बतायाकिमुख्यमंत्री ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र मेंपीने के पानी की समस्यादूरकरने के लिए हरसम्भवउपाय करने, पशुओं के चारे की व्यवस्थासुनिश्चितकरने के साथही, बुन्देलखण्ड के समस्तजनपदों के ग्रामीण क्षेत्रोंमें 24 घण्टेंविद्युतआपुर्तिकरने के भीनिर्देशदेतेहुए कहाहैकिसभीजनपदों के अधिकारी यह सुनिश्चितकरेंकिकिसीभीस्थितिमेंकिसीभीव्यक्ति की भुखमरी से मौत न होनेपाए।भुखमरी के कारणकिसीभीव्यक्ति की मृत्युहोनेपरसम्बन्धितजनपद के जिलाधिकारी की व्यक्तिगतजिम्मेदारीहोगीऔरउसके खिलाफकठोरकार्यवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com