उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि निर्माणाधीन 21 ट्राॅमा सेण्टरों में से 19 ट्राॅमा सेण्टर हस्तगत हो जाने के फलस्वरूप अवशेष 02 ट्राॅमा सेण्टरों को भी कल दिनांक 31 मार्च, 2016 तक अवश्य हस्तगत करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन 21 ट्राॅमा सेण्टरों में से 09 क्रियाशील हो जाने के उपरान्त अवशेष 12 ट्राॅमा सेण्टरों को यथाशीघ्र क्रियाशील कराने हेतु आवश्यक उपकरणों की नियमानुसार क्रय प्रक्रिया एवं पदों के सृजन तथा उनपर नियमानुसार तैनाती आदि की कार्यवाही प्राथमिकता से यथाशीघ्र पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने 50 महिला चिकित्सालयों में 100 शैय्या मैटरनिटी विंग में से प्रत्येक दशा में 43 महिला चिकित्सालयों में निर्माण कार्य आगामी 31 अक्टूबर, 2016 तक पूर्ण कराने हेतु नियमित रूप से समीक्षा सुनिश्चित कराते हुये यह भरसक प्रयास किये जायें कि अवशेष 07 महिला अस्पतालों में 100 शैय्या मैटनिटी विंग का निर्माण कार्य 31 अक्टूबर तक ही पूर्ण हो जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों को सख्त निर्देश दिये कि निर्माणाधीन भवनों को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण न होने की स्थिति पर जिम्मेदारी नियत कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य सचिव आज यहां शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने लखनऊ मेट्रो के चारबाग से के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम तक निर्मित किये जाने वाले भूमिगत सेक्शन की फाइनेन्शियल बिड निर्धारित अवधि में खोलते हुये जून के प्रथम सप्ताह में निर्माण कार्य अवश्य प्रारम्भ करा दिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लखनऊ मेट्रो का संचालन निर्धारित समय से प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यकतानुसार विज्ञापित पदों का रिजल्ट आगामी माह अप्रैल तक अवश्य प्रकाशित कर चयनित अभ्यर्थियों को माह मई से आवश्यक प्रशिक्षण दिलाया जाना अवश्य प्रारम्भ करा दिया जाये।
श्री रंजन ने प्रमुख दीर्घ नदी सेतुओं एवं रेल उपरिगामी सेतुओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि निर्माणाधीन सेतुओं के निर्माण कार्यों की निरन्तर माॅनीटरिंग कर कार्यों में और अधिक गति लाकर परियोजना के कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाये। उन्होंने बलिया मुख्यालय को जोड़ने वाले गोपीगंज-ज्ञानपुर मार्ग का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण हो जाने के अतिरिक्त बांदा से चित्रकूट मार्ग का कार्य भी लक्ष्य के अनुसार जून, 2016 तक पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने सी0जी0 सिटी परियोजना के अन्तर्गत चिन्हित 156 एकड़ भूमि लखनऊ मेट्रो को दिये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही लखनऊ विकास प्राधिकरण को यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लखनऊ मेट्रो की प्लानिंग सुटेबिल सिक्योरिटी स्ट्रैटिजी फार लखनऊ मेट्रो: एन ओवरव्यू एण्ड प्लान का भी प्रस्तुतिकरण का अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही समय से निष्पादित कराने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने कौशाम्बी एवं कुशीनगर को जोड़ने वाले तथा जनपद मैनपुरी को जोड़ने वाले इटावा-मैनपुरी का कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि प्रतापगढ़ को जोड़ने वाले रायबरेली-प्रतापगढ़ मार्ग को जून, 2016 तथा पीलीभीत को जोड़ने वाले मार्ग को जुलाई, 2016 तक अवश्य पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने प्रदेश के प्रमुख 10 दीर्घ सेतुओं गाजीपुर में गंगा नदी पर सैदपुर सकलडीहा मार्ग का पुनरीक्षित आगणन, गंगा नदी पर जमनिया कस्बे के निकट ककड़हवा घाट सेतु, गंगा नदी पर मिर्जापुर-वाराणसी मार्ग (वाया कछवा) भटौली घाट पर सेतु का पुनरीक्षित आगणन शासन को प्रेषित हो जाने के उपरान्त आवश्यक शासनादेश यथाशीघ्र निर्गत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इसी प्रकार गंगा नदी पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रवेशद्वार के सामने घाट पर रामनगर मार्ग पर सेतु तथा धानापुर चहनिया मार्ग के बलुआ घाट सेतु का पुनरीक्षित आगणन शासन को प्रेषित हो जाने के उपरान्त आवश्यक शासनादेश यथाशीघ्र निर्गत कराने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकांत, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव लोक निर्माण श्री अनुराग यादव, प्रबंध निदेशक एल0एम0आर0सी0 श्री कुमार केशव तथा सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल एवं सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं प्रमुख स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव श्री आलोक कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com