समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश को विकास, प्रगति एवं खुशहाली के रास्ते पर निरंतर अग्रसर रखने के लिए शांति एवं सुरक्षा का वातावरण आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव इस संबन्ध में विशेष रुप से सजग हैं क्योंकि वे जानते हैं कि कानून व्यवस्था मजबूत होने पर ही उद्योगधंधे विकसित हो सकते हैं, बाहर से पूँजी निवेश बढ़ा होता है और आम आदमी सुरक्षा का एहसास कर सकता है। समाजवादी सरकार इस दिशा में कार्यरत रही है फलस्वरुप धार्मिक त्यौहार, पंरपरागत यात्रांए और जुलूस सभी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव भी हुए हैं।
न्यूनतम समय में त्वरित सहायता के लिए प्रदेश स्तरीय पुलिस इमरजेंसी प्रबन्ध प्रणाली (पी0ई0एम0एस0) डायल 100 परियोजना लागू की जा रही है। आगामी 5 वर्षो की अवधि में रु0 2,325.33 करोड की लागत से संचालित की जाने वाली इस योजना के लिए राजधानी लखनऊ में एक केन्द्रीय मास्टर कोआर्डिनेटर सेंटर का शिलान्यास किया जा चुका है। किसी आकस्मिक आवश्यकता पर प्रदेश के किसी भी स्थान से फोन, एस0एम0एस0 से केन्द्र से संपर्क करते ही संबधित काल करने वाले व्यक्ति को शहरों में अधिकतम 10 मिनट के अन्दर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट के अन्दर सहायता मिल सकेगी।
समाजवादी सरकार ने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम लखनऊ में लागू किया है और इसे 11 और नगरों में लागू किये जाने का प्रस्ताव है। इससे अपराधियों को पकड़ने और जुलूस प्रदर्शनों पर नियंत्रण हो सकेगा। प्रदेश के 75 जनपदों में अत्याधुनिक उपकरणों एवं जी0पी0एस0 से सज्जित 3,200 चार पहिया वाहन तथा 1,600 दो पहिया वाहनों को उपलब्ध कराया गया है।
भाजपा आर0एस0एस0 और दूसरे सांप्रदायिक संगठनों द्वारा सामाजिक सद्भाव को ठेस पहुँचाने के प्रयासों को पुलिस बल द्वारा सख्ती के साथ हर मौके पर प्रभावी कार्यवाही कर काबू किया गया और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखा गया है। विपक्ष के जो लोग विकास में बाधा डालना चाहते है वही समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की आलोचना करते हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के प्रयासों से जनसाधारण में सुरक्षा की भावना बलवती हुई है और प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम है।
उत्तर प्रदेश के सद्भाव और विकास के लिए खतरों से समाजवादी सरकार सतर्क है। इधर जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव निकट आते जा रहे हैं वैसे-वैसे साजिशों का दौर शुरु हो गया। उत्तर प्रदेश में आर0एस0एस0 के प्रमुख और हैदराबादी ओवैशी राजधानी में अपनी-अपनी साजिशों को अंजाम देने की योजना बनाने में जुटे हैं। समाजवादी सरकार के रहते ये लोग अपने कुत्सित इरादों में कभी सफल नही हो सकेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com