उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश पदाधिकारियेां, मंडल/जोनल चेयरमैन तथा जिला/शहर चेयरमैन की बैठक कल दिनांक 29मार्च, 2016 को अपरान्ह उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। बैठक में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री खुर्शीद अहमद सैय्यद मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में निम्नलिखित एजेण्डा प्रस्तावित किया गया है। 1. पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा, 2. देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा चलाई गयी शिक्षा नीति को ग्राम स्तर तक पहुंचाना और पिछले साल जो निर्णय लिया था उस पर कहां तक पहुंचे, 3. प्रदेश के सभी जनपदों में जिला कार्यकारिणी के गठन की प्रगति रिपोर्ट तथा 2017 के आम चुनाव से पहले ब्लाक स्तर पर चेयरमैनों के गठन प्रक्रिया को पूरा करने पर विचार, 4. उ0प्र0 कंाग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में मुसलमानों के अलावा सिख, क्रिश्चियन, जैन, पारसी और बौद्धिस्टों की जिला स्तर पर भागीदारी, यदि नहीं है तो कैसे इन्हें जोड़ा जाये आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
इसके अलावा सायं 5.30 बजे अल्पसंख्यक विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय पर कंाग्रेसजनों का एक होली मिलन समारेाह का आयोजन किया गया है। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी एवं मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री खुर्शीद अहमद सैय्यद उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर सांसद श्री प्रमोद तिवारी, सांसद एवं अनु0जाति आयोग के चेयरमैन श्री पी0एल0 पुनिया, सांसद डाॅ0 संजय सिंह, पूर्व सांसद श्री जफर अली नकवी, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, पूर्व विधायक श्री फजले मसूद सहित तमाम वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहेंगे।
आपसे सादर अनुरोध है कि उपरोक्त बैठक एवं होली मिनल समारोह के कवरेज हेतु अपना सम्मानित प्रतिनिधि/छायाकार/कैमराटीम भेजने की कृपा करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com