कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव जनपद गोरखपुर एवं श्रीमती कीर्ति शुक्ला जनपद फतेहपुर ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के महासचिव एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन मारूफ खान ने बताया कि जनपद गोरखपुर से श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री मनोज सिंह एडवोकेट, अखिलेश सिंह एडवोकेट, श्री सच्चिदानन्द शुक्ल, मुश्ताक अहमद मंसूरी, तारिक खां एडवोकेट, विवेक श्रीवास्तव, श्रीराम तिवारी, मनोहर सिंह, जुबैर खां, पंकज श्रीवास्तव, अरूण सिंह, अजय सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, मो0 फाकिर, मल्लू सिंह आदि सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
श्री खान ने बताया कि इस मौके पर जनपद फतेहपुर से श्रीमती कीर्ति शुक्ला के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से श्री विजय कुमार शुक्ला, श्रीमती प्रेमा शुक्ला, श्री पुन्नू अवस्थी ग्राम प्रधान सुजावलपुर, श्रीमती जानकी देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती राम दुलारी, श्रीमती नगमा हुसैन, श्रीमती नाजिया बानो, श्रीमती राजकुमारी दुबे, श्रीमती एम. शकुन्तला सक्सेना, श्री रवीन्द्र वर्मा, श्री रामसरन गुपत, श्री रामकिशोर दुबे, श्री राजेश शुक्ला, श्री नीरज सिंह, शीवेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, रूद्रप्रताप सिंह, वरूण शुक्ला आदि सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
इस मौके पर सदस्यता ग्रहण समारेाह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी की नीतियों एवं सबको साथ लेकर चलने की विचारधारा से प्रभावित होकर लोगों का लगातार झुकाव कंाग्रेस की तरफ बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि इन लेागों के पार्टी में शामिल होने से संगठन को काफी बल मिलेगा।
श्री खान ने बताया कि सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश कंाग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री मारूफ खान, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री संजीव कुमार सिंह, श्री प्रमोद कुमार सिंह आदि वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com