उत्तर प्रदेश शासन ने हरदोई, गौतमबुद्धनगर, मैनपुरी, आगरा, चन्दौली, फतेहपुर एवं बहराइच जिलों के अशोक चक्र श्रृंखला से अलंकृत सात नागरिकों को एकमुश्त एवं वार्षिकी की धनराशि 26.20 लाख रुपये का भुगतान किये जाने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि जिन सात नागरिकों को यह धनराशि दी जानी है उनमें शौर्य चक्र से अलंकृत हरदोई के स्व0 ले0 कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर की पत्नी श्रीमती अचला गौर, गौतमबुद्धनगर के विंग कमाण्डर निखिल नायडू, मैनपुरी के शहीद सुबेदार सत्य प्रकाश की पत्नी श्रीमती नारायण, चंदौली के शहीद धीरज सिंह की माँ श्रीमती ललिता देवी, फतेहपुर के कैप्टन मनीष सिंह, बहराइच के मेजर रत्नेश कुमार सिंह तथा कीर्ति चक्र से अलंकृत मैनपुरी के स्व0 नायक जगवीर सिंह की पत्नी श्रीमती शकुन्तला देवी शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com