उत्तर प्रदेश शासन ने शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में नगर पालिका परिषद, मऊ की विभिन्न मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, सड़क, जल निकास व नाली निर्माण कार्य के लिए कुल 10 परियोजनाओं हेतु अंतिम किश्त के रूप में 92 लाख रुपये मंजूर किये हैं।
इसी प्रकार इसी योजना के तहत नगर पालिका परिषद, मऊ की 11 परियोजनाओं के लिए 118.35 लाख रुपये, नगर पालिका परिषद, मऊ व नगर पंचायत मुहम्मदाबाद एवं अदरी की 18 परियोजनाओं के लिए 219.765 लाख रुपये, नगर पंचायत, सहतवार व आदर्श नगर (बलिया) एवं नगर पालिका परिषद, बलिया की 07 तथा नगर पालिका परिषद, बस्ती की 06 कुल 13 परियोजनाओं के लिए
25.44 लाख रुपये, नगर पंचायत, ऊन (शामली) की 03 परियोजनाओं के लिए 79345 लाख रुपये, नगर पंचायत, डलमऊ (रायबरेली) की 06 परियोजनाओं के लिए 52.28 लाख रुपये, नगर पालिका परिषद, बस्ती की 02 परियोजनाओं के लिए 33.64 लाख रुपये तथा नगर पालिका परिषद, मऊ की 05 व नगर निगम, सहारनपुर की 05 कुल 10 परियोजनाओं के लिए 32.88 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com