राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज अपनी पत्नी श्रीमती कुंदा नाईक सहित राजभवन में खिले सोनचम्पा के पहले फूल को देखा। राज्यपाल ने गत 26 फरवरी को राजभवन के प्रांगण में महाराष्ट्र से आये ‘सोनचम्पा‘ के पौधों को रोपित किया था। सोनचम्पा अपने सुनहरे रंग के पुष्प एवं सुगंध की लिए विख्यात है। सोनचम्पा का पुष्प गणपति को बहुत प्रिय है ऐसी मान्यता है। महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में भी इसकी व्यवसायिक खेती की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com