सेंट्रल उ. प्र. के लिए एन. एस. यू. आई. के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है चुनाव केे लिए 09 मार्च से 08 अप्रेल 2016 तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा । जिसमे ऐसे छात्र सदस्य बन सकते है जिनका जन्म 1 जनवरी 1989 के बाद हुआ हो।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( छण्ैण्न्ण्प्ण्) द्वारा सेंट्रल उ. प्र. के संगठनात्मक चुनाव के लिए एन. एस. यू. आई. चुनाव आयोग के कमिश्नर किरन मुगाबसब को प्रभार सौंपा गया है । एन. एस. यू. आई. के सदस्य बनने की इच्छा रखने वाले छात्र ऑनलाइन, फेसबुक एवं मोबाइल एप के द्वारा भी सदस्य बन सकते है। सदस्य दो प्रकार के होंगे प्राथमिक सदस्य एवं एक्टिव सदस्य, प्राथमिक सदस्य सीधे बना जा सकता है लेकिन एक्टिव सदस्य बनने के लिए किसी भी प्राथमिक सदस्य को दस अन्य प्राथमिक सदस्य बनाने होंगे तभी वह एक्टिव सदस्य बन सकता है, ध्यान रखें कि प्राथमिक सदस्य द्वारा बनाये गए अन्य सदस्य एक ही कॉलेज के छात्र हों। प्राथमिक सदस्य बनने कि सदस्यता शुल्क 5 रुपये एवं एक्टिव सदस्य बनने कि सदस्यता शुल्क 50 रुपये होगी। सदस्यता समाप्त होने के बाद सदस्यता कि अंतिम सूची जारी की जायेगी जिसके बाद जिला कमेटी, प्रदेश कमेटी एवं राष्ट्रिय प्रतिनिधि का चुनाव कराया जाएगा। जिला कमेटी, प्रदेश कमेटी एवं राष्ट्रिय प्रतिनिधि का चुनाव लडने एवं वोट करने का अधिकार सिर्फ एक्टिव सदस्य को होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com