कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद के समक्ष राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी छोड़कर डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी मौलाना हमीददुल्लाह चैधरी जनपद सिद्धार्थनगर ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा गोरखुपर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष श्री यादवेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश कंाग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री हरीश बाजपेयी पूर्व एमएलसी ने किया।
सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि आज जिस प्रकार इतनी बड़ी संख्या में अकलियत एवं अन्य वर्गों के नेता कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उससे यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार और अखिलेश यादव सरकार की नीतियों से जनता तंग हो चुकी है। उन्होने कहाकि प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर कार्य कर रही है। मुजफ्फरनगर दंगों में शामिल रहे भाजपा के नेताओं के विरूद्ध सपा सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन कांग्रेस के वाराणसी के विधायक पर गैरकानूनी तरीके से एनएसए लगाकर जेल भेज दिया जाता है क्योंकि वह लोकसभा चुनाव में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे। उन्होने कहा कि आग लगाने वाला खुलेआम घूम रहा है उसे कोई नहीं देख रहा है। मोदी और मुलायम का गठजोड़ चुनावी लाभ के लिए बना है। इसे आम जनता को बताना है। एमएलसी के चुनाव में सपा की मुस्लिमों के प्रति जो उपेक्षात्मक रवैया है वह पूरी तरह साफ हो गया है। उन्होने कहा कि आप लोग कांग्रेस को ताकत देने के लिए पार्टी में आये हैं। कांग्रेस पार्टी भी आपको पूरा सम्मान देने का कार्य करेगी।
इस मौके पर मौलाना हमीददुल्लाह चैधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक अकेली पार्टी है जो सबको एक साथ लेकर चलती है। उन्होने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार फिरकापरस्ती बढ़ाकर सत्ता पाना चाहती है। उन्होने कहा कि हिन्दू और मुसलमान इंसान की दो आंखे हैं।
श्री चैधरी के साथ अन्य शामिल होने वाले लोगों में डाॅ0 जावेद चैधरी, मौलाना अशफाक सलफी, ्ररी प्रेमशंकर जायसवाल, श्री मोहम्मद हारून, श्री अमीरूल्ला चैधरी, श्री मुकेश कुमार चैबे, श्री अब्दुल गनी, श्री कृपाशंकर सिंह, श्री उम्मत अली महतौ, श्री कमर अब्बास काजमी, मौलाना जफरउल्लाह, श्री धारीलाल चमार, श्री इश्तियाक अहमद, श्री अब्दुल्लाह चैधरी एवं जनपद सिद्धार्थनगर विभिन्न ग्रामसभाओं के ग्रामप्रधान प्रमुख रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com