मोदी सरकार ने बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान दिया है। गाॅंव, गरीब, किसान और मजदूरों को विशेष महत्व दिया है कृशि की आय बढ़ाने एवं जन स्वास्थ्य पर जोर दिया गया है सभी ग्रामों में 1.5.2018 तक विद्युतीकरण की बात कही गई है।
एक करोड़ गरीब परिवारों के लिये एल.पी.जी. कुकिंग गैस के लिये नई स्कीम लागू की जा रही है। देष में कीमतों को स्थिर रखने व वेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (सड़क व रेलवे सुविधाओं) को बढ़ाने, मनरेगा के धन में वृद्धि करके गाॅव में पाॅच लाख कुएं व तालाब बनाने व सिचाई सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि करने पर बल दिया गया है। रसायनिक खादों से छुटकारा पाने तथा ग्रामों से पलायन रोकने के लिये 80 लाख रूपया प्रति ग्र्राम पंचायत को देने का वचन दिया गया है। जनहित में स्वच्छ भारत अभियान को चालू रखने के लिये नौ हजार करोड़ रूपये की व्यवस्था करके एक बार फिर से सफाई के संकल्प को दोहराया गया है। यह वजट कमजोर लोगों को हर प्रकार से ऊपर उठाने का साधन है।
मैं इस बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय वित्त मंत्री जी को बधाई देता हूं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com