बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने भाजपा व उसके सहयोगी संगठन विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) द्वारा उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में गौरक्षा आदि के नाम पर उग्र व भड़कीले भाषण देकर साम्प्रदायिक उन्माद व उत्पात फैलाने की तीव्र निन्दा करते हुये केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया के तत्काल इस्तीफे की मांग की।
आज संसद में हंगामा होने की वजह से संसद के बाहर मीडिया से वार्ता करते हुये बी.एस.पी. प्रमुख सुश्री मायावती जी ने आगरा में शान्ति-व्यवस्था की स्थिति को साम्प्रदायिकता के आधार पर और ज़्यादा ख़राब करने व ख़ासकर मुस्लिम समाज के लोगों के खि़लाफ भड़काउ व उग्र भाषा के साथ-साथ अपमान व आपत्तिजनक भाषणों की तीव्र निन्दा करते हुये कहा कि भाजपा के स्थानीय सांसदों का रवैया अत्यन्त ही निन्दनीय है। उनकी मंशा आगरा में भी दंगों की आग भड़का कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने की है। इस प्रकार का ज़हरीला माहौल आगरा में ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य स्थानों में भी भाजपा द्वारा जानबूझकर पैदा किया जा रहा है।
लेकिन इससे भी ज़्यादा दुःख की बात यह है कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार भाजपा के भय व दबाव में आकर यहाँ उग्र लोगों के खिलाफ कोई भी क़ानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे तत्वों के खि़लाफ अभी तक प्राथमिकी तक भी दर्ज नहीं की गयी है और अगर विरोधी पार्टियों के दबाव में एफ.आई.आर. भाजपा के मंत्री व सांसद आदि के खिलाफ दर्ज भी की जायेगी तो उसका भी परिणाम वैसा ही होगा जैसाकि दादरी की दर्दनाक घटना व मुजफ्फरनगर दंगा के सम्बन्ध में मामले को ठण्डे बस्ते में अब तक डाल कर रखा गया है।
वैसे तो अपराध-नियन्त्रण व क़ानून-व्यवस्था के मामले में जंगलराज के साथ-साथ साम्प्रदायिक दंगों की रोकथाम व उसमें लिप्त दंगाईयों के खि़लाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करने का प्रदेश की सपा सरकार का रिकार्ड अत्यन्त ही ख़राब बल्कि बदतर ही है और यह कोई आरोप नहीं बल्कि यह सर्वविदित बात है।
इसके अलावा हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित स्कालर श्री रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिये मजबूर करने के मामले पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा सदन में लगातार ग़लतबयानी करने का आरोप लगाते हुये बी.एस.पी. ने आज उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया।
इस सम्बन्ध में श्री रोहित वेमुला की माँ राधिका वेमुला व उनके छोटे बेटे ने कल नई दिल्ली में सुश्री मायावती जी से उनके निवास पर मुलाकात की थी और सारे तथ्यों को उनके सामने रखते हुये श्रीमती स्मृति ईरानी पर ग़लत तथ्यों के माध्यम से देश को गुमराह करने का आरोप भी लगाया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com