समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के 28 स्थानों के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। समाजवादी पार्टी को इसमें हर जगह बढ़त मिल रही है। विपक्ष का गणित इसमें कहीं काम नहीं आया है क्योंकि मतदाताओं का अटल विश्वास समाजवादी सरकार के विकास कार्यो और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव पर रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने पहले ही अधिकारियों को निर्देशित कर दिया था कि सभी चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से हो। चुनाव की पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई। विपक्ष ने जो शिकायतें की वे सब हार से बचाव की पेशबंदी में की गई हैं।
उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनावों में तथा हाल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो में समाजवादी पार्टी को मतदाताओं ने बहुमत दिया और विधान परिषद के इन चुनावों के प्रारम्भ में ही समाजवादी पार्टी के 8 प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं। शेष स्थानों पर भी समाजवादी पार्टी का परचम लहराना सुनिश्चित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com