भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश में बढ़ता अपराध चिन्ता का विषय। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश अपराधियों का बढ़ता दुःसाहस प्रदेश में कानून व्यवस्था के घटते इकबाल का प्रमाण है। उन्हांेने प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने की घटना को अत्यन्त गंभीर बताते हुए कहा कि जिस तरह अपराधी थाने के अन्दर लगातर 15 मिनट तक फायरिंग करते रहे और बम फोड़ कर एक सिपाही की हत्या कर भाग गये और थाने के दरोगा सिपाही बैंरको भी दुबके रहे, वह अपने आप में कानून व्यवस्था के लिए अत्यन्त शर्मनाक तथा चिन्ता कारण है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद इटावा के बसरेहट क्षेत्र मंे लूट में वंछित अभियुक्त थाना अध्यक्ष तथा सिपाही पर हमला बोल देते है तथा पीलीभीत के पूरनपुर कस्बे में दरोगा की हत्या हो जाती है। आगरा में विहित नेता को अपराधी घेर कर मार देते है। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र की गला काट कर हत्या कर दी जाती है। राजधानी के अतिसुरक्षित क्षेत्र लखनऊ मंे बलात्कार और हत्या की घटनाएं होना। बलिया में 5 दिन से गायब लड़की की बलात्कार व हत्या तथा प्रदेश के अन्य भागो में घट रही घटनाएं शर्मनाक दिल दहलाने वाली तथा आमजन को भयभीत करने वाली है।
उन्होंने कहा कि सदन में मेरठ के काशी गांव से जनवरी से गायब किशोरी का पता न लगने तथा अपराधियों द्वारा अपहरण की गई किशोरी का घर जला देने जैसा मामला गंूजा। अपराधियों का दुःसाहस उ0प्र0 की कानून व्यवस्था को चुनौत्ी दे रहा है।
हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि उ0प्र0 की निरन्तर गिरती कानून व्यवस्था प्रदेश की सपा सरकार के लिए चिन्ता का विषय होनी चाहिए। उन्होंने कहा 2017 में प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था के प्रति शिथिल सपा सरकार की जबावदेही तय करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com