चारबाग स्थित रविन्द्रालय सभागार में आयोजित प्रदेश स्तरीय विशाल स्वच्छकार स्वाभिमान सम्मेलन में कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने केन्द्र की भाजपा और प्रदेश की सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की जनता को अच्छे दिनों का झूठा सब्जबाग दिखाकर सत्ता कर हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पत्नी बीवी के अच्छे दिन नहीं ला पाये तो वह जनता के क्या खाक अच्छे दिन ला पायेगें, साथ ही उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है, दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं, पर सरकार खामोश है। उन्होंने कहा की मोदी का घमंड बाल्मीकि समाज ही तोड़ेगा। इस समाज में राजनैतिक व सामाजिक चेतना में तीव्रता से वृद्धि हुयी है।
रविन्द्रायल चारबाग में आयोजित प्रदेश स्तरीय विशाल स्वच्छकार स्वाभिमान सम्मेलन में प्रदेश के कोने कोने से उमड़े हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब को देखकर मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव,नेता प्रतिपक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यक्रम के संयोजक राजू बाल्मीकि की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मै यह देखकर अभीभूत हूं कि जितना जनसैलाब सभागार में उमड़ा है, उससे ज्यादा कहीं बाहर मुख्य सड़क और सभागार के परिसर में है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्दीकी ने स्वच्छकार समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस समाज के लोगों को राजनैतिक दलों ने हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन सत्ता में आते ही नेता इस समाज के लोग व उनकी तकलीफों को भूल गये। उन्होंने कहा की बसपा सुप्रीमों मा0 बहन कुमारी मायावती ने इस समाज के लोगों की तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया है, इसके अलावा इन्हें राजनीति में भी बराबर की हिस्सेदारी दी, जिसका जीताजागता उदाहरण है कि आज इस समाज के लोग संगठन मंे महत्वपूर्ण पदों पर हैं, और जब सरकार सत्ता में थी तब भी स्वच्छकार समाज के विधायक व मंत्री सरकार मंे बने। उन्होंने कहा कि आज जो यह कारवां राजू बाल्मीकि के नेतृत्व में शुरू हुआ है,प्रदेश में बसपा की सरकार बनने तक थमना नहीं चाहिए। श्री सिद्दीकी ने लोगों से अपील की कि बहन कुमारी मायावती को प्रदेश का सीएम बनाने के बाद उन्हें देश का प्रधानमंत्री भी बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करना शुरू हो कर दें। उन्होंने कहा कि मै स्वंय भी पार्टी की तरफ से पूरा विश्वास दिलाता हूं कि बसपा के सत्ता में आने के बाद इस समाज को कभी निराशा हाथ लगेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिद्दीकी ने कहा कि आरक्षण खत्म करने के लिए आरएसएस द्वारा संविधान समीक्षा का कुचक्र रचा गया, जिसका की बहन जी द्वारा विरोध करके उसे समाप्त किया गया, उन्होंने कहा कि मोदी का रिमोट आरएसएस के हाथ में है। उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि इस सरकार मे दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। सपा सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है, प्रदेश की अखिलेश सरकार ने प्रोमोशन में आरक्षण समाप्त कर लाखों दलितों का नुकसान किया है, बहन जी की सरकार आने पर यह पूरी तरह से समाप्त किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम के संयोजक राजू बाल्मीकि ने कहा कि वह बसपा में एक कार्यकर्ता की हैसियत से बीते 20 सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश में घूम घूम कर बाल्मीकि समाज के लोगों को एक जुट करने में लगे हुये है। उन्होंने कहाकि बाल्मीकि समाज के लोग जब तक बहन मायावती को मुख्यमंत्री नहीं बना देते तब तक वह चैन से बैठने वाले नहीं हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कार्यक्रम के संयोजक राजू बाल्मीकि ने माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। साथ बाल्मीकि समाज के लोगों मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह के रूप में चांदी का हाथी भेंट किया। वहीं प्रदेश स्तरीय विशाल स्वच्छकार स्वाभिमान सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री व जोनल कोआॅडिनेटर इंतिजार आब्दी(बाॅबी),पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अशोक कालिया, विजय बाल्मीकि मंडल कोआॅडिनेटर बसपा (बदांयू), मथूरा से प्रमोद बाल्मीकि, आगरा से मंडल कोआॅडिनेटर पारस बाल्मीकि, व अनूप कल्याणी एडवोकेट, कुश बाल्मीकि, शंकर लाल वर्मा, निहाल बाल्मीकि,मंगल खरैलिया, सतीश खरे, पवन बाल्मीकि, सुधीर बाल्मीकि व पिंटू कुमार सहित प्रदेश के कोने-कोने से आये समाज के हजारों लोग उपस्थि थे, वहीं कार्यक्रम का संचालन ऋषि पाल सिंह बाल्मीकि ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com