उ0प्र0 हेल्थ सिस्टम स्टेªेन्थिंग परियोजना के परियोजना निदेशक श्री आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में चयनित 40 राजकीय चिकित्सालयों में उच्च स्तरीय एवं महँगी चिकित्सकीय जाँचों को मरीजों हेतु निःशुल्क प्रदान किये जाने के प्रस्ताव का बेहतर क्रियान्यवन कराया गया है ताकि सरकार के स्वास्थ्य संबंधी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को आसानी से प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश सरकार के सराहनीय कार्यो के दृष्टिगत इलिट््स डिजीटल इंडिया संस्था द्वारा राष्ट्रीय एवार्ड के माध्यम से उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रेन्थनिंग परियोजना को सम्मानित भी किया गया।
विश्व बैंक पोषित उ0प्र0 हेल्थ सिस्टम स्ट्रेन्थनिंग परियोजना द्वारा सवार्जनिक-निजी सहभागिता माडल के तहत राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा द्वारा कलेक्शन केन्द्र संचालित किये जाने हेतु निविदायें आमंत्रित कर कुल 40 राजकीय चिकित्सालयों में से 22 चिकित्सालयों में मेसर्स एस0आर0एल0 लिमिटेड, 9 चिकित्सालयों में मेसर्स खन्ना पैथोकेयर, 4 चिकित्सालयों में मेसर्स ज्ञान पैथालाजी एवं एक्स-रे एवं लखनऊ मण्डल के 5 चिकित्सालयों में डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के माध्यम से कलेक्शन केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं जिनमें विगत माह दिसम्बर, 2015 से इन कलेक्शन केन्द्रों के माध्यम से इन चिकित्सालयों में निःशुल्क महँगी जाँचों हेतु सेवायें प्रारम्भ किया जा चुका है।
श्री कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश सरकार के सराहनीय कार्य की ख्याति इतने कम समय में पूरे देश में होने लगी है और इसी क्रम में इलिट््स डिजीटल इंडिया संस्था द्वारा राष्ट्रीय एवार्ड के माध्यम से उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रेन्थनिंग परियोजना को सम्मानित किया गया है।
परियोजना निदेशक ने बताया कि उक्त सेवाओं के संचालन हेतु उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रेन्थनिंग परियोजना द्वारा सभी प्रतिष्ठित लैबोरेट्री के कलेक्शन केन्द्रों को सम्बन्ध करने, अनुश्रवण करने हेतु पेशेन्ट डायग्नोस्टिक इन्फारमेशन सिस्टम (पी0डी0आई0एस0) का निर्माण कराया जा चुका है, जिसमें मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर सैम्पल एवं जाँच रिपोर्ट तक सभी सूचनायें उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।
श्री कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की उपयोगिता इसी से आंकी जा सकती है कि इस साफ्टवेयर के माध्यम से 02 दिसम्बर 2015 से अभी तक लगभग 43000 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं जिनकी कुल एक लाख से अधिक उच्च स्तरीय जाँचें पूर्ण करते हुए जाँच रिपोर्ट मरीजों को उपलब्ध कराई जा चुकी है।
इस एवार्ड के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रेन्थनिंग परियोजना के परियोजना निदेशक श्री आलोक कुमार, आई0ए0एस0 द्वारा श्री आलोक रंजन, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन एवं श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0 शासन को अवगत कराया जिसकी सभी ने अत्यन्त सराहना किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com