उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा महंगाई के विरुद्ध आज यहां आयोजित महा रैली के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं के विधानसभा कूच करने पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच जमकर पथराव हुआ जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मी एवं कार्यकर्ता घायल हो गये। भाजपा द्वारा गोमती तट पर झूले लाल पार्क में आयोजित महा रैली को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, मुख्तार अब्बास नकवी तथा सांसद लालजी टण्डन आदि नेताओं के संबोधित करने के बाद पहले से प्रस्तावित विधानसभा कूच के लिए जब भाजपा नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने कूच किया तो पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ और देखते ही देखते कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया। पहले से भारी संख्या में तैनात पुलिस और पीएसी बल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया और भीड़ के अनियन्त्रित हो जाने पर आंसू गैस और पानी की बौछार कर कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने का प्रयास किया। पुलिस बल द्वारा रोके जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता पुन: रैली स्थल पर एकत्र हो गए और वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया।
Select Indian script from the list and type with 'The way you speak, the way you type' rule on this page. Refer to following image for details. Press F12 to toggle between Indic script and English.