लखनऊ (विसंके)। समाज जागरण का कार्य करने के लिये आपसी संवाद व परस्पर स्नेह बहुत जरूरी है। जिससे ही समाज नयी दिशा की ओर आगे बढ़ेगा। यह बात शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय शाखा टोली शिविर के उद्घाटन सत्र में नौ जिलों से आये स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुये प्रान्त प्रचारक संजय जी ने कही।
साथ ही संजय जी ने कहा कि शिविर में एक साथ रहने से आपसी संवाद के कारण हम सब एक दूसरे के आत्मीय होगंे, स्नेह के संबल के स्वयंसेवकत्व की यात्रा को आधार देगें। जीवन में कई बार हम सब यह जान नहीं पाते हंै कि क्या अच्छा है और क्या बुरा है क्योंकि हमारी ‘वृति’ स्वभाव वैसी नही होती परन्तु जब हम किसी श्रेष्ठ वातावरण में पहुँचते है तो श्रेष्ठ कार्य करने का सुअवसर मिल जाता है।
उद्घाटन सत्र में सरकार्यवाह मा. सुरेश भैया जी जोशी, अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य मधुभाई कुलकर्णी, प्रान्त संघचालक प्रभुनारयण जी, पूर्वी उ.प्र. क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक शिवनारायण समेत अन्य क्षेत्रीय व अवध प्रान्त के अधिकारी व समेत 500 शाखाओं के लगभग 2500 प्रवासी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com