मण्डलायुक्तयुक्त श्री महेश कुमार गुप्ता ने आज उ0प्र0 प्रशासनिक अकादमी में समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता (सी0एल0टी0एस0) विषय पर पंचायत राज विभाग के संयोजकत्व में एक दिवसीय मण्डलीय गोष्ठी का दीप जलाकर उद्घाटन किया।
गोष्ठी का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत किया गया है जिसमें मण्डल के सभी सी0डी0ओ0, डी0पी0आर0ओ0, जिला कन्सल्टेन्ट, ब्लाक को-आर्डिनेटर्स डिप्टी सी0एम0ओ0 और डी0पी0ओ0 शामिल हुए। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल श्री महेश कुमार गुप्ता, ने इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में खुले मे शौच जाने से आम लोगों को विरक्त करने और स्वच्छ शौचालयों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सी0एल0टी0एस0 के महत्व को समझाते हुए उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की कि अपने-अपने जनपद में ग्रामीण जन को समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति जागरूकता व रूचि पैदा करने हेतु आवश्यक कदम उठायेगें।
ं सचिव मुख्यमंत्री व निदेशक राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन श्री अमित गुप्ता ने अधिकारियों को मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। श्री अमित गुप्ता ने सी0एल0टी0एस0 के सम्बन्ध में अपने प्रयास एवं अनुभव की जानकारी देते हुए कहाकि स्वच्छता के लिए अग्रणी व गम्भीर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।
कार्यशाला का संचालन उप निदेशक, पंचायत, लखनऊ मण्डल द्वारा किया गया। तदुपरान्त उप निदेशक, पंचायत श्री संजय कुमार बरनवाल द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य, सम्भावित परिणाम तथा सी0एल0टी0एस0 की रणनीति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त के अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की अपने-अपने जनपद की जनपदवार प्रस्तुति लखनऊ मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों द्वारा की गयी। श्री वकील अहमद, राज्य सलाहकार, डब्ल्यू0एस0पी0 द्वारा वार्षिक कार्ययोजना 2016-17 की तैयारी पर चर्चा की गयी। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विशेषज्ञ विशिष्ट अतिथि श्री सीतारमण शरणागत के द्वारा दी गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com