उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 2017 विधानसभा चुनाव के लिए शुरू की गयीं तैयारियों के तहत कल दिनंाक 02फरवरी से शुरू हुए चतुर्थ चरण की तीन दिवसीय बैठक के अन्तर्गत आज दूसरे दिन प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली, सोनभद्र एवं गाजीपुर जनपद की कुल मिलाकर 31 विधानसभाओं के लिए सम्बन्धित जनपदों के जिलाध्यक्षों/महानगर अध्यक्षों एवं ब्लाक अध्यक्षों से इन जनपदों में पड़ने वाली विधानसभा क्षेत्रों की सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थिति, क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं, संगठन की वास्तविक स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी।
प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन मारूफ खान ने बताया कि इसी क्रम में कल पहले दिन 02फरवरी को जनपद हरदोई एवं सीतापुर जनपद की 17 विधानसभा क्षेत्रों तथा कल तीसरे दिन दिनांक 04 फरवरी को प्रतापगढ़, इलाहाबाद, फतेहपुर एवं कौशाम्बी जनपद की 28 विधानसभाओं के लिए सम्बन्धित जनपदों के जिलाध्यक्षों/महानगर अध्यक्षों एवं ब्लाक अध्यक्षों से इन जनपदों में पड़ने वाली विधानसभा क्षेत्रों की सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थिति, क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं, संगठन की वास्तविक स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जायेगी।
श्री खान ने बताया कि इन लगातार बैठकों के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी उ0प्र0 श्री प्रकाश जोशी एवं मण्डल प्रभारी प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्षगण अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के ब्लाक अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों से जानकारियां प्राप्त कर आने वाले 2017 विधानसभा चुनाव के लिए उपयुक्त एवं जिताऊ प्रत्याशियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com