उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने फेसबुक संस्था द्वारा 5 जनपदों में आयोजित किए जाने वाले ‘बूस्ट योर बिजनेस इनीशियेटिव’ कार्यक्रम को हर सम्भव सहयोग प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। लघु एवं मध्यम उद्योगों की मदद के लिए सम्पन्न होने वाला यह कार्यक्रम जनपद कन्नौज, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी एवं लखनऊ में 11 फरवरी से 11 मार्च, 2016 के दौरान आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत जनपद कन्नौज से तथा समापन जनपद लखनऊ में होगा।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को लाभान्वित कराया जा सके। कार्यक्रम के प्रमोशन हेतु आवश्यक कार्यवाही के साथ-साथ समुचित प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रमुख अवसरों पर लघु एवं मध्यम उद्यमियों तथा टेªड एसोसिएशन की सहभागिता की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि फेसबुक संस्था द्वारा देशव्यापी ‘बूस्ट योर बिजनेस इनीशियेटिव’ कार्यक्रम की शुरूआत उत्तर प्रदेश से की जा रही है। कार्यक्रम के तहत सम्बन्धित जिलों के लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों को फेसबुक के माध्यम से अपने उत्पादों व सेवाओं की मार्केटिंग तथा कस्टमर बेस को बढ़ाए जाने के लिए संस्था के कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे उद्यमियों को ग्राहक के साथ लम्बी अवधि तक सम्बन्ध बनाए रखने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और सेन्सिटाइज़ किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में लोकल टेªड एसोसिएशन को अवगत कराया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com