आकांक्षा समिति द्वारा शहरवासियों को शहर के विभिन्न स्थानों पर शुद्ध मसाले एवं मठरी, नमकीन आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु खोले गये विक्रय केन्द्र पर ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 1090 चैराहे पर ग्राहकों के बैठने के लिये बेहतर फर्नीचर की सुविधा उपलब्ध करायी गई है, ताकि ग्राहक उचित मूल्य पर शुद्धतापूर्ण सामग्री खरीदकर विक्रय केन्द्र पर ही बैठकर खरीदे गये व्यंजन का स्वाद खुली हवा में ले सकें।
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुरभि रंजन आज यहां 1090 चैराहे पर आकांक्षा समिति द्वारा संचालित विक्रय केन्द्र पर ग्राहकों को बैठकर जलपान करने हेतु अम्ब्रेला चेयर आदि व्यवस्थाओं का शुभारम्भ कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति गरीब, निर्बल एवं असहाय लोगों की मदद करने के साथ-साथ शुद्ध एवं स्वादिष्ट खाद्य सामग्री की आपूर्ति भी शुद्धता एवं उचित मूल्य पर कराकर बेरोजगार महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि विक्रय केन्द्र पर बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था हो जाने के फलस्वरूप ग्राहकों को बैठने की सुविधा भी अब उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम में आकांक्षा समिति की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती श्रीमती ऊषा गुप्ता, श्रीमती ममता वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती सिनी शर्मा, श्रीमती ऊषा शर्मा, सचिव श्रीमती रेणुका पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना कुमार सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यायें उपस्थित थीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com