राजधानी लखनऊ में कल सायं अधिवक्ता श्री श्रवण कुमार वर्मा की निर्मम हत्या पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी विधि एवं मानवाधिकार विभाग के संयोजक वेद प्रकाश त्रिपाठी ने गहरा शोक प्रकट किया है तथा आये दिन अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कड़ी निन्दा की है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि समाज के पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए कठिन परिश्रम करने वाले अधिवक्ताओं की जिस प्रकार हत्याएं हो रही हैं एवं उत्पीड़न हो रहा है, उससे अधिवक्ता समुदाय में गहरा रोष व्याप्त है। प्रदेश की पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 कंाग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने के लिए विवश होंगे।
श्री त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार से मृतक अधिवक्ता स्व0 श्रवण कुमार वर्मा के परिजनों केा 25 लाख रूपये मुआवजा दिये जाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार किये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com