उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित होने वाले प्रादेशिक फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु प्रदेश के लगभग 40 लाख से अधिक किसानों को एस0एम0एस0 के माध्यम से प्रदर्शनी के आयोजन की जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में कृषि तकनीकी एवं नये प्रयोगों की जानकारी से सम्बन्धित स्टाल भी लगाये जायें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में विक्रय होने वाले बीज, पौधे के विक्रय मूल्य में प्रदर्शनी प्रवेश शुल्क 05 रुपये की छूट खरीदने वाले को अवश्य उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति स्कूली छात्रों एवं बच्चों को प्रदर्शनी में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2016 के आयोजन हेतु तैयारी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले लगभग 1875 अवार्ड भी दिये जायेंगे, जिनमें से कुछ अवार्ड मा0 राज्यपाल, मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव उद्यान के कर-कमलों द्वारा प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर इन्फार्मेशन ब्यूरो स्थापित कराकर निःशुल्क जनोपयोगी साहित्य का वितरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि निजी पौधशाला स्वामियों को भी प्रदर्शनी में स्टाल लगाने तथा शोभागार पौधों की बिक्री हेतु आमंत्रित किया जाये।
श्री रंजन ने यह भी निर्देश दिये कि छात्रों/बच्चों को प्रदर्शनी के प्रति आकर्षित करने के लिये विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सूचित कर आमंत्रित भी किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था जल संस्थान तथा नगर निगम द्वारा अवश्य सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल की स्वच्छता के लिये कूड़ादान एवं पर्याप्त संख्या में अच्छी क्वालिटी के अस्थायी हाईजैनिक प्रसाधन (महिला एवं पुरुष) आदि की व्यवस्था भी नगर निगम लखनऊ तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सुनिश्चित करायी जाये।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com