आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा एवं समाज सेविका श्रीमती सुरभि रंजन ने कहा कि लखीमपुर खीरी के थारू जनजाति के बालक एवं बालिकाओं के द्वारा निर्मित उत्पादकों की बिक्री महोत्सव में कराकर होने वाली आय को थारू जनजाति के कल्याण हेतु उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि थारू जनजाति के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता उन्हें बेहतर मार्गदर्शन की है। उन्होंने कहा कि थारू जनजाति के बच्चे विभिन्न उत्पादकों का निर्माण ही नहीं करते बल्कि संगीत में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
श्रीमती सुरभि रंजन आज मुख्य सचिव आवास में थारू जनजाति के उत्थान हेतु निर्मित वेबसाइट का शुभारम्भ करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहीं थीं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से थारू जनजाति के बच्चों को गणतंत्र की झांकी में भाग लेने हेतु उन्हें धनराशि देकर भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर थारू जनजाति के बच्चों ने संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।
कार्यक्रम में मण्डलायुक्त, लखनऊ मण्डल की पत्नी श्रीमती संगीता गुप्ता, जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी श्रीमती किंजल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com