सैफई (इटावा) सैफई महोत्सव में बीती रात्रि स्वरांजलि एंटरटेनमेंट द्वारा रंगारंग संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कई वालीबुड गायको, अभिनेत्रियों ने अपनी गायिकी लटको- झटको से पूरे पाण्डाल को खूब नचाया। गायक अंकिता कपूर, श्रति राने, शिवा मिश्रा, अपूर्व शाह, का जादू लोगो के सर चढकर बोला। वही अभिनेत्री इशिता भट्ट व मेघना नायडू के लटके झटको ने कोहरे मे आग लगा दी। जाॅनी लीवर के भाई जिमी ने काॅमेडी से खूब हॅसाया।
कार्यक्रम की शुरूआत मेरठ से आयी गायक आयुषी शर्मा ने ‘ ये मेरा दिल यार का दीवाना, से की। इसके बाद उन्होने अंग्रेजी गीत गाकर युवाओ को झूमने को बिबस कर दिया।
इनके बाद रेडियो सिटी पर अपनी गायिकी का जलबा बिखेर चुके प्लेबैक सिंगर शिवम मिश्रा ने ‘हर किसी को नही मिलता यहाॅ प्यार जिंदगी में, पिया रे पिया रे तेरे बिन लागे ना जिया रे, सहित कई गीत प्रस्तुत किये। वह पाण्डाल के बीच में भी गये और युवाओ को अपनी आवाज पर खूब नचाया। अभिनेत्री इशिता भटट ने ‘ चितियाॅ कलाइयाॅ, डी जे वाले वावू मेरा गाना बजा दे, में लवली हो गयी यार, अभिनेत्री मेघना नायडू ने ‘ तेरे बिन किक मुझे मिलती नही, वेवी डाॅल में सोने दी, राम चाहे लीला, गीतो पर नृत्य करके पूरे पाण्डाल को नचाया।
वालीवुड गायिका अंकिता कपूर व श्रुति राने के गाये गीतो ने कडकडाती सर्दी मे गर्मी का अहसास कराया। युवा इनके गीता पर जमकर नाचे। उन्होने ‘नाम गुम जायेगा, मै तेन्नु समझावाॅ, तेरी गलियाॅ गलियाॅ तेरी गलियाॅ, मुस्कराने की बजह तुम हो, पान खये सइयाॅ हमार, दम मारो दम, जैसे गीतो की प्रस्तुति देकर युवाओ के दिल पर अमिट छाप छोडी।
प्लेबैक सिंगर अपूर्व शाह ने ’तेरे नाम से ली लॅू, मुझे दुनियाॅ वालो शरावी न समझो, जिन्दगी एक प्यार का गीत है, सहित कई गीत गाकर वाहवाही लूटी। मशहूर काॅमेडियन जाॅनी लीवर के भाई जिमी ने भी खचाखच भरे पाण्डाल को खूब हॅसाया। इस अबसर पर सांसद तेजप्रताप यादव, प्रबंधक वेदब्रत गुप्ता, रविन्द्र श्री वास्तव गुडडू, रामनरेश यादव, राजवीर ठेकेदार, चंदगीराम यादव, राजवीर वावा, यश यादव मैनपुरी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com