उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप बैठक के पूर्व अचानक निर्माणाधीन नवीन सचिवालय भवन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कड़े निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के अनुसार निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार निर्माण कार्य विलम्ब से होने पर सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि नवीन सचिवालय भवन के बी ब्लाॅक का निर्माण निर्धारित समय माह जनवरी में पूर्ण न होने की स्थिति पर विलम्बतम माह मार्च, 2016 तक प्रत्येक दशा में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने नवनिर्मित बांदा मेडिकल काॅलेज में ओ0पी0डी0 प्रारम्भ हो जाने के पश्चात आगामी सत्र 2016-17 से एम0बी0बी0एस0 की पढ़ाई का कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने लायन सफारी में वर्तमान में स्वीकृत कार्यों को माह मार्च, 2016 और सम्पूर्ण कार्यों को नवम्बर, 2016 तक पूर्ण कराने हेतु समयबद्ध रूप से कार्यवाही कराये जाने के भी निर्देश दिये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक कर महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने डायल-100 परियोजना के भवन का निर्माण कार्य विगत 18 नवम्बर को प्रारम्भ हो जाने के फलस्वरूप यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये कि भूतल का निर्माण कार्य आगामी 30 अप्रैल, 2016 तक और सम्पूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य दिसम्बर, 2016 तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाये।
श्री रंजन ने जिला मुख्यालयों को फोर लेन सड़कों से जोड़े जाने के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बदायूं एवं मैनपुरी जनपद को 28 फरवरी, 2016 तक, जनपद कुशीनगर एवं कौशाम्बी को 31 जनवरी, 2016 तथा महोबा जनपद को 15 जनवरी, 2016 तक सड़क निर्माण कार्य अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि हमीरपुर से कालपी मार्ग के निर्माण कार्य अधिकतम 26 जनवरी, 2016 तक अवश्य पूर्ण कराकर सड़क का लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से कराने हेतु अनुरोध किया जाये। उन्होंने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि आगामी 04 या 05 जनवरी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित व स्वयं निर्माणाधीन सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री के0एस0अटोरिया, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव गृह श्री देवाशीष पण्डा, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com