उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन 09 दिसम्बर से शुरू होकर 07जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न मंडलों के प्रमुख शहरों में महंगाई, साम्प्रदायिक तनाव, ध्वस्त कानून व्यवस्था, गन्ना किसानों की समस्या, विभिन्न भर्ती घोटालों एवं कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर मोदी सरकार द्वारा लगाये जा रहे मिथ्या एवं अनर्गल आरोप के विरोध में आयोजित की जाने वाली पदयात्रा के तहत आज उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद के नेतृत्व में कानपुर मंडल के कांग्रेसजनों की ‘‘सद्भाव बढ़ाओं -अभाव मिटाओ’’ सद्भावना पदयात्रा कानपुर में आयोजित की गयी। हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने भारी उत्साह के साथ इस सद्भावना पदयात्रा में भाग लिया।
प्रदेश कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र मदान ने बताया कि कानपुर में आज पदयात्रा जगदम्बा सहाय इण्टर कालेज से शुरू होकर बलखण्डे मंदिर होते हुए संगीत टाकिज, बासमण्डी होकर कलेक्टरगंज घण्टाघर पर स्थित पं0 नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण के उपरान्त समाप्त हुई, जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र की मोदी सरकार श्री सुब्रमण्यम स्वामी को आगे करके कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर अनर्गल और मिथ्या आरोप लगा रही है जिसका कांग्रेस पार्टी डटकर विरोध करेगी। उन्होने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार चल रही है। केन्द्र और प्रदेश की सरकार आपस में मिली हुई है। प्रदेश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का षडयंत्र किया जा रहा है, जिसका कांग्रेस पार्टी जमकर विरोध करेगी और समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले इन फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होने कहा कि चाहे किसान का मुद्दा हो, नौजवानों का हो, महिलाओं का हो, कानून व्यवस्था का हो, इन सभी मोर्चों पर प्रदेश सरकार विफल साबित हुई है वहीं केन्द्र सरकार मंहगाई, भ्रष्टाचार को काबू करने में विफल है, अच्छे दिनों का वादा सिर्फ वादा बनकर रह गया है। कांग्रेस पार्टी सदैव से किसानों, नौजवानों, महिलाओं और आम जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और इन मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी संघर्ष करती रहेगी।
पदयात्रा में डाॅ0 निर्मल खत्री के अलावा अन्य प्रमुख वरिष्ठ नेताओं में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी उ0प्र0 श्री जुबेर खान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, राष्ट्रीय सचिव श्री राजाराम पाल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान, विधायक श्री अजय कपूर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक श्री भूधर नरायन मिश्र एवं श्री संजीव दरियाबादी, महामंत्री श्री मदन मोहन शुक्ला, श्री के0के0 आनन्द एवं श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, कानपुर महानगर के शहर अध्यक्ष श्री हारि प्रकाश अग्निहोत्री एवं जिलाध्यक्ष श्री अभिजीत सिंह सांगा, युवा कंाग्रेस के मध्य जोन के अध्यक्ष श्री अंकित परिहार, डाॅ0 नरेश मिश्रा, युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, कानपुर मंडल के सभी जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षगण सहित हजारेां की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com