Categorized | लखनऊ.

उ0प्र0 कंाग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को और अधिक गतिशील बनाने तथा विभाग के कार्यों को संचालित करने हेतु पूर्व में प्रदेश पदाधिकारियों को मंडल/जोन का जो दायित्व सौंपा गया था, उसमें कुछ संशोधन की आवश्यता को महसूस करते हुए प्रदेश के वाइस चेयरमैन/कोआर्डिनेटरों को निम्नवत मंडल/जोन का दायित्व सौंपा गया है।

Posted on 16 December 2015 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को और अधिक गतिशील बनाने तथा विभाग के कार्यों को संचालित करने हेतु पूर्व में प्रदेश पदाधिकारियों को मंडल/जोन का जो दायित्व सौंपा गया था, उसमें कुछ संशोधन की आवश्यता को महसूस करते हुए प्रदेश के वाइस चेयरमैन/कोआर्डिनेटरों को निम्नवत मंडल/जोन का दायित्व सौंपा गया है।
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी ने बताया कि मंडल/जोनवार सौंपे गये दायित्व के तहत सरदार मदन गोपाल सिंह राखरा वाइस चेयरमैन एवं श्री कमल जैन स्टेट कोआर्डिनेटर को झांसी व चित्रकूट जोन/मंडल, विशप आर.सी. सेत वाइस चेयरमैन व श्री फैसल हसन तबरेज स्टेट कोआर्डिनेटर को इलाहाबाद जोन/मंडल, श्री रजिया सुल्तान वाइस चेयरमैन को मिर्जापुर जोन/मंडल, हाजी जमीलउद्दीन वाइस चेयरमैन को मेरठ जोन/मंडल, श्री भरतेश कुमार जैन वाइस चेयरमैन को आगरा जोन/मंडल, हाजी सगीर सईद वाइस चेयरमैन एवं श्री सै0 इबरम स्टेट कोआर्डिनेटर को गोरखपुर एवं बस्ती जोन/मंडल, हाजी औकास अंसारी  स्टेट कोआर्डिनेटर को आजमगढ़ जोन/मंडल, श्री इरफान सैफी स्टेंट कोआर्डिनेटर को सहारनपुर जोन/मंडल, श्री शबाब अब्बास नकवी वाइस चेयरमैन तथा श्री नासिर जलील एडवोकेट स्टेट कोआर्डिनेटर को अलीगढ़ जोन/मंडल, श्री नीरज जैन वाइस चेयरमैन, मो0 काजिम स्टेट कोआर्डिनेटर/कोषाध्यक्ष तथा श्री नावेद नकवी स्टेट कोआर्डिनेटर को लखनऊ जोन/मंडल, श्रीमती नीलम स्विंग वाइस चेयरमैन, सरदार दिलप्रीत सिंह स्टेट कोआर्डिनेटर, श्री कमाल अहमद हीरू स्टेट कोआर्डिनेटर को कानपुर जोन/मंडल, श्री अख्तर अब्बासी वाइस चेयरमैन को देवीपाटन जोन/मंडल, श्री अफजाल अहमद वाइस चेयरमैन को फैजाबाद जोन/मंडल, श्री फैसल खान स्टेट कोआर्डिनेटर को बरेली जोन/मंडल, श्री जमशेद आलम खां सूरी वाइस चेयरमैन को मुरादाबाद जोन/मंडल, श्री पंकज राय वाइस चेयरमैन एवं श्री इश्तियाक हुसैन अंसारी स्टेट कोआर्डिनेटर को वाराणसी जोन/मंडल का दायित्व सौंपा गया है।
सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि वह अपने प्रभार वाले जोन/मंडल का जनपदवार दौरा कर अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय को अवश्य उपलब्ध करा दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in