युवा हृदय सम्राट स्व0 संजय गांधी जी की जयन्ती आज यहां उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस के अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में मनायी गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कंाग्रेस के प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के चेयरमैन श्री सुबोध श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत स्व0 संजय गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के महासचिव एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन मारूफ खान ने बताया कि जयंती समरोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि स्व0 संजय गांधी शोषितों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और 20 सूत्रीय कार्यक्रम के जरिये समाज के निचले स्तर तक विकास को पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया। स्व0 गांधी समाज में समानता के प्रमुख हिमायती रहे एवं दहेज प्रथा के प्रबल विरोधी रहे जिसके कारण उन्होने दहेज उन्मूलन पर जोर दिया था। इसी प्रकार स्व0 गांधी ने श्रमदान, परिवार नियोजन एवं सफाई पर भी अधिक जोर दिया था। श्री द्विवेदी ने कांग्रेसजनों से आवाहन किया कि आज के दिन स्व0 गांधी के विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लें।
श्री खान ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कल विश्व पर्यावरण पर जो बड़ा समझौता हुआ उसमें हरीतिमा एवं वृक्षों की चिन्ता की गयी। स्व0 गांधी ने आज के 40 साल पहले वृक्षारोपण की मुहिम छेड़कर अपनी दूरदृष्टि का परिचय दिया था। उन्होने कहा कि स्व0 संजय गांधी ने युवाओं को राजनीति में आगे पर भी काफी जोर दिया था।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री बलदेव चैधरी, श्री अनिल झा (झांसी) ने भी स्व0 संजय गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पुष्पंाजलि अर्पित की।
श्री खान ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कंाग्रेस के महासचिव श्री विनोद मिश्रा, डाॅ0 पी0के0 त्यागी, श्री विजय बहादुर, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री बृजेश द्विवेदी, श्री अशोक सिंह, चै0 हरिओम कठेरिया, श्री बृजेन्द्र सिंह, श्री जितेन्द्र पाठक, श्रीमती सुधा सिंह, श्रीमती जीनत मेराज आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने स्व0 संजय गांधी को पुष्पंाजलि अर्पित करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com