Categorized | लखनऊ.

दुनिया के पटल पर जौहर विश्वविद्यालय के नाम से जाना जायेगा जनपद रामपुर रामपुर में हुए विकास कार्यों से हमें लेनी होगी सीख

Posted on 12 December 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सहकारिता, सिंचाई एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता पुनर्वास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग के मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने मो0 अली जौहर यूनिवर्सिटी के कैम्पस में उनके यौमे-पैदाइश के अवसर पर आयोजित “याद-ए-जौहर“ जनपद रामपुर में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के काबीना मंत्री/चान्सलर मो0 अली जौहर विश्वविद्यालय श्री मो0 आज़म खां ने जिस तरह से पूरे शहर को सजाया और सवाॅरा है साथ ही मौलाना जौहर की विरासत को आगे बढ़ाया हैं, हम सभी को इससे सीख लेने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी विरासत को भूल जाते हैं, वे दुनिया के नक्शे पटल से मिट जाते हैं। रामपुर के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी प्राथमिकता के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार उसे पूरा करेगी। बजट की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
श्री यादव के समक्ष विश्वविद्यालय कैम्पस में सड़कों के निर्माण, लालपुर पुल को बनवाने तथा निर्मित सेंजनी के पुल को लिंक रोड से जोड़ने में आ रही दिक्कतों को भूमि अधिग्रहण करके दूर किये जाने तथा पुल व सड़को के निर्माण की मांग रखे जाने को स्वीकार करते हुए कहा कि इसके अलावा जनपद के विकास में जो भी आवश्यकता पड़ेगी सरकार उसे पूरा करेगी। यूनिवर्सिटी रोड का नाम राहे आज़म रखने की भी स्वीकृति प्रदान करते हुए उन्होंने टीपू सूल्तान मार्केट में 22 दुकानों को लाटरी के माध्यम से जो आवंटित किये गये हैं। लाभार्थियों को आवंटित करते हुए उन्हें मालिकाना हक प्रदान की। आवंटित दुकानों में श्रीमती नसरीन, मो0 नवाब, महेन्द्र कुमार, श्रीमती गुलजारा, मुमताज अली, फिरासत अली, अतीक अहमद, सलमान खां, शहजाद, सद्दीक खां, महफूज अहमद, कामरान, इरकान, फाजिल खां, शादाब अहमद, तौसीफ अहमद, राजू, खालिद रजा, दाउद अहमद, मुजाहिद रजा, नजमी अहमद एवं श्रीमती बादशाही बेगम लाभार्थियों में शामिल हैं।
श्री यादव ने याद-ए-जौहर कार्यक्रम के तहत आयोजित खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम वाद-विवाद, पोस्टर प्रतियोगिता, वेतबाजी, भाषण आदि में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को तथा शिक्षण एवं अन्य क्षेत्र में सराहनीय एवं बेहतरीन कार्य करने वालों पुरस्कार वितरित किये। पुरस्कृत किये जाने वालों में अम्मार विलाल, मो0 रिजवान, अकील अहमद, मो0 हारून, आईशानुमा, इकरा मुअज्जम, आईशा सिद्दीक, अली अख्तर, सानिया खां, मुर्तजा, मोईन खां, मो0 हारून, सादिया जाफर, आफरीन, आरिफ, गुलरेज निजामी, सीमा प्रसाद, कलीम, परमान, अकबर मसउद, अफसर उद्दीन, कलीमु र्रहमान एवं गज़ल कार्यक्रम में- शाकिब, सुरसंगम में- फराहान खुर्शीद, स्कीट में जाहॅगीर, कब्बाली में एकता शिक्षकों में डा0 गुलरेज, डा0 अतिया कमर आदि शामिल हैं।
प्रदेश के काबीना मंत्री श्री मो0 आज़म खां ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद रामपुर मो0 अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से पूरी दुनिया में जाना जायेगा। इस विश्वविद्यायल में 23 हजार बच्चें लगभग 33 विषयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कक्षाओं का प्रबन्ध किया गया हैं। उनके चहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षा के साथ-साथ यहाॅ पर कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किये जाते हैं। बच्चों ने आज यहाॅ विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं, और जिस तरह से संजीदगी का सुबूत दिया हैं वह काबिले तहसीन हैं। मैं इनके अच्छे मुस्तकबिल की कामना करता हॅू। हमने जिन्दगी में जो सोचा था सुनहरा ख्वव देखा था, वह आज पाय-ए-तकमील तक पहंुच रहा हैं। जनपद रामपुर में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ ही इस शहर का काफी विकास हुआ हैं। रामपुर का मुस्तकबिल अच्छा हैं। उन्होंने कहा कि जिस मौहाल में बच्चों को तालीम से आरास्ता किया जा रहा हैं, कल दुनिया के आसमान पर यही बच्चें सितारा बनकर रौशन होंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों को आसरा योजना के तहत आवास बनाकर उन्हें दिये जा रहें हैं तथा उन्हें रोजगार स्थापित करने के लिए गांधी माल, बी-अम्मा एवं टीपू सुल्तान मार्केट में दुकानें आवंटित की गई हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in