सैफई (इटावा) सैफई के ग्रामीण आर्युविज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में सपा मुखिया मुलायम सिंह का जन्म दिन बडी धूम धाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद रामगोपाल यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव, सांसद तेजप्रताप यादव की मौजूदगी में मुलायम सिंह यादव ने केक काटा। जन्म दिन पर मौजूद चारो धर्मो के धर्म गुरूओं ने मुलायम सिंह की लम्बी उम्र की कामना की है।
सैफई रिम्स एण्ड आर संस्थान की तरफ से मनाये गये जन्म दिन समारोह में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा सरकार ने घोषणा पत्र के सभी वादे पूरे किये है। दवा पढाई मुफ्त है उन्होने डाक्टरो से अपील की कि मरीज की नजर में डाक्टर भगवान होता है अगर मरीज का डाक्टर प्यार से हाथ पकड़ ले तो मरीज आधा ठीक हो जाता है। इसलिये डाक्टर मरीजो से सहानुभूति से पेश आये।
उन्होने कहा कि सपा सराकर लडकियो को आगे वढाने का और प्रयास करे जब लडकियाॅ आगे वढेगी तभी देश आगे बढेगा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार किसी गरीब की धन अभाव में मृत्यु नही होने देगी। बडी से बडी बीमारी का इलाज सरकार करायेगी। सैफई में मेडीकल यूनीवर्सिटी बनाये जाने की की पूर्व मे की गयी घोषणा पर सैफई के मेडीकल कालेज को यूनीवर्सिटी कैसे बनाये इस पर प्रक्रिया चल रही है। डाक्टरो को और बेहतर सुबिधाये मिल सके इसके लिये भी प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक्टर जीवनदाता होता है इसलिये मरीजो के इलाज में लापरवाही ना करे। इस अबसर पर सांसद रामगोपाल यादव, धर्मेन्द्र यादव, तेजप्रताप यादव, मुख्य सचिव आलोक रंजन, निदेशक डा0 टी0 प्रभाकर, कोर कमेटी के जनरल शाही, प्रशासनिक अधिकारी के0 बी अग्रवाल,डा0 राजमंगल यादव, डा0 रमाकान्त यादव, डा0 राजेश यादव ने सपा मुखिया को शाल उढाकर सम्मान किया। निदेशक डा0 टी0 प्रभाकर ने व बृहम कुमारी बहिनो ने मुलायम सिंह यादव को प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया। मेडीकल कालेज के छात्र छात्राओं ने गीत संगीत नृत्य से मनोरंजन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com