उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में साम्प्रदायिक तनाव व हिंसा की घटनाओं को देखते हुए समाज में शांति स्थापना के लिए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री के आवाहन पर आगामी 31अक्टूबर, 2015 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला/शहर कंाग्रेस कमेटियों द्वारा ‘‘मौन शांति मार्च’’ निकाला जायेगा।
प्रदेश कंाग्रेस के इंचार्ज प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस मौन शांति मार्च के दौरान शांति व सद्भाव से सम्बन्धित प्लेकार्ड, गांधी जी के भजनों का कैसेट आदि का ही प्रयोग कांग्रेस के झण्डे के साथ किया जायेगा।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने इस मौन शांति मार्च के सफल आयोजन हेतु प्रदेश के सभी 18 मण्डलीय मुख्यालयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके तहत फैजाबाद मंडल मुख्यालय पर स्वयं प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी मौजूद रहकर मौन शांति मार्च का नेतृत्व करेंगेे। इसी प्रकार मुरादाबाद में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, लखनऊ में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, कानपुर में पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, मेरठ में पूर्व सांसद श्री हरेन्द्र मलिक, झांसी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, गोण्डा में पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी तथा बस्ती में पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन सहित सभी मण्डल मुख्यालयों पर वरिष्ठ नेतागण मौन शांति मार्च का नेतृत्व करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com