जिलाधिकारी श्री राजशेखर ने कर करेत्तर के अन्तर्गत मण्डी समितियों की समीक्षा के दौरान पाया कि मण्डी समिति लखनऊ वित्तीय वर्ष 2015-16 के माह अगस्त,2015 हेंतु मण्डी शुल्क रू0 140.89 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू0 160.32 लाख है जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 113.52 प्रतिशत है, क्रमिक लक्ष्य 1103.74 लाख के सापेक्ष प्राप्ति 998.76 है जो कि 90.49 प्रतिशत है। क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति कम है जिसे लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करने के निर्देश सम्बधित अधिकारियों को दिये है। प्रवर्तन कार्य के अन्तर्गत गतवर्ष अगस्त,2014 में 6.07 लाख शमन शुल्क प्राप्ति के सापेक्ष इस वर्ष माह अगस्त 2015 में 4.01 लाख की प्राप्ति हुई है जो कि गतवर्ष से 33.93 प्रतिशत कम है जिसे पूरा करने के निर्देश दिये है। प्राथमिक आवक में गतवर्ष की आवक 507812 कु0 के सापेक्ष 550007 कु0 अर्थात 8.31 प्रतिशत की वृद्वि हुई है।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान मण्डी सचिव को निर्देश दिये कि अधिकाधिक प्रवर्तन कार्य करके कमी दूर करने हेतु विशेष प्रयास करना सुनिश्चित करे। प्रर्वतन कार्य में तैनात कर्मियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करे, बाहर से फार्म 38 से आने वाली आवक पर नियंत्रण एवं करापवंचन की रोकथाम हेतु वाणिज्य कर से समन्वय स्थापित कर, जाॅच करें तथा तदानुसार मण्डी देयको एवं शमन शुल्क की वसूली करना सुनिश्चित करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com