राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस की थीम ष्ठसववक क्वदवते इतपदह ं तंल व िीवचमण् ठम ं तमहनसंत इसववक कवदवतष्ध् ‘‘ रक्तदाता आशा की किरण है, नियमित रक्तदाता बने’’ को अनुपालित कर इस वर्ष राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का वृहत आयोजन, दिनांक 01 अक्टूबर, 2015 को वीरान्गना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय के सभागार में किया गया।
उपर्युक्त स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री अहमद हसन जी, माननीय मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ठ अतिथि श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन के कर-कमलो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त अवसर पर श्री आलोक कुमार, परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी, लखनऊ, डाॅ0 विजय लक्ष्मी, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उ0प्र0, डाॅ0 रेनू जलोटा, महानिदेशक, परिवार कल्याण, उ0प्र0 शासन, डाॅ0 एस.एन.एस. यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ, श्री राकेश कुमार मिश्र, अपर परियोजना निदेशक, उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी, डाॅ0 मंजुल बहार, प्रमुख अधिक्षिका, वीरान्गना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ, डाॅ0 अशोक शुक्ला, संयुक्त निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी, लखनऊ, डाॅ0 संगीता पांण्डेय, संयुक्त निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी, लखनऊ आदि गणमान्य सदस्यों सहित एन.एस.एस., लखनऊ विश्वविद्यालय, स्वयं सेवी संस्थाओं, विभिन्न कालेज के छात्र-छात्राओं, नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी, लखनऊ के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर नर्सिंग स्टाफ द्वारा स्वागत गीत उपरान्त स्वैच्छिक रक्तदान दिवस की पूर्व सन्ध्या पर आयोजित पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को श्री अहमद हसन जी, माननीय मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य रक्त परिसंचरण परिषद की वेबसाइट का भी शुभारम्भ माननीय मंत्री के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर वीरान्गना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय, परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, नर्सिंग स्टाफ सहित कई युवाओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रेस विज्ञप्ति जारी होने तक लगभग 100 से अधिक का पंजीकरण तथा 45 युनिट रक्त संग्रहण किया जा चुका था।
स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि अहमद हसन जी, माननीय मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वक्तव्य दिया गया कि प्रदेश में 24ग7 संचालित किए जाने वाले बल्ड बैंको हेतु 1950 पदों का सृजन सरकार द्वारा किया गया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसमें अल्ट्रासाउंड, ग्.तंल एवं अन्य जाँच की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ आगामी एक वर्ष में प्रदेश के सभी राजकीय रक्तकोषों से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराए जाने हेतु शासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।
श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बताया गया कि रक्तदान के सम्बन्ध में भारत सरकार के लक्ष्य 90 प्रतिशत की प्राप्ति के सापेक्ष उ0प्र0 70 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है। जिसकी पूर्ति हेतु स्वैच्छिक रक्तदान के बिना सम्भव नही है। उनके द्वारा प्रदेश के युवाओं का स्वैच्छिक रक्तदान से जुड़ने का आवहन किया गया क्योंकि बिना युवाओं की भागीदारी के इसके प्रतिशत को बढ़ाया नही जा सकता। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रदेश के 93 राजकीय रक्तकोषों के सुदृढीकरण हेतु एन.एच.एम. के माध्यम से कुल 66.43 करोड़ का प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कराया गया है, जिसमें थैलीसीमियां ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु रू0 4.93 करोड़ का प्रसव भी सम्मिलित है।
श्री आलोक कुमार, परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी, लखनऊ द्वारा बताया गया कि मनुष्य के मात्र एक यूनिट रक्तदान करने से कई जीवन बचाए जा सकते हैं। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित रक्त होता है। गर्भवती माताओं, गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों, एच.आई.वी., हीमोफीलिया/थैलीसीमिया जैसे रोगों से ग्रसित बच्चों को रक्तदान के माध्यम से नया जीवन दिया जा सकता है। जन-मानस में अभी भी रक्तदान को लेकर कई भ्रान्तियंा व्याप्त है, जबकि तथ्य यह है कि 18 वर्ष से 65 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसका वजन 45 किलो ग्राम से अधिक हो, तीन माह के अन्तराल पर रक्तदान कर सकता है। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी प्रदेश के समस्त जरूरतमन्द को सुरक्षित रक्त एवं रक्त उत्पाद उपलब्ध कराने हेतु अनवरत प्रयासरत है। उन्होने यह भी बताया कि रक्तदान हेतु उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी की वेब-साइट पर वर्तमान में लगभग 6000 लोग पंजीकृत हैं किन्तु हमारा लक्ष्य 1 लाख तक पहुंचाने का है जोकि बिना युवाओं की भागीदारी के सम्भव नहीं है।
डाॅ0 विजय लक्ष्मी, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश की महिलाओं को भी स्वैच्छिक रक्तदान से जुड़ने का आवाह्न किया गया। उनके द्वारा यह बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश में 18 एफ.आर.यू. का सृजन किया जाना है। साथ ही ब्लड ट्रान्सर्पोटेशन वैन का क्रय किया जाना है, जिससे 24 घन्टे रक्त की सेवा दी जा सकेगी। उन्होने यह भी कहा कि प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से प्रदेश में कार्यरत 200 में से 118 चिन्हित प्रथम संदर्भन इकाइयों पर रक्त संग्रहण केन्द्र स्थापित करने हेत प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। प्रथम संदर्भन इकाईयों हेतु आवश्यक उपकरण आदि खरीदने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रथम संदर्भन इकाईयों पर रक्त पहुचाने से पहले यह आवश्यक है कि हमारे रक्तकोष भलीभांति सुचारू रूप से 24 घण्टे कार्यरत रहे।
कार्यक्रम के अन्त में श्री राकेश कुमार मिश्र, अपर परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी, लखनऊ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आये हुए समस्त गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ समस्त छात्र-छात्राओं, नर्सिंग स्टाफ, एन.एस.एस. एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी, लखनऊ द्वारा वीरान्गना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ के परिसर में आयोजित सूक्ष्म जलपान के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान दिवस की पूर्व सन्ध्या पर पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में किया गया जिसमें निम्नलिखित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री अहमद हसन जी, माननीय मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिसका विवरण निम्नवत् हैः-
1. पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता
2. प्रथम पुरस्कार- सुश्री सुरभि भट्ट, आटर््स कालेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ।
3. द्वितीय पुरस्कार- सुश्री गुंजन चैधरी, नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ।
4. तृतीय पुरस्कार- सुश्री रेखा यादव, वासुदेव मेमोरियल गल्र्स डिग्री काॅलेज, लखनऊ।
5. सांत्वना पुरस्कार- (1) सुश्री शना शमशाद, अमीरूद्दौला गल्र्स डिग्री काॅलेज, लखनऊ।
(2) सुश्री नीता फातिमा, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ।
2. स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता
1. प्रथम पुरस्कार- सुश्री सिमरन कौर, शशिभूषण बालिका महाविद्यालय, लखनऊ।
2. द्वितीय पुरस्कार- सुश्री रूबी कुमारी, सिटी काॅलेज आॅफ मैनेजमेन्ट एवं टेक्नाॅलाजी, लखनऊ।
3. तृतीय पुरस्कार- सुश्री स्नेहा मौर्या, वासुदेव मेमोरियल गल्र्स डिग्री काॅलेज, लखनऊ।
स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर उ0 प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के तत्वावधान में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के समस्त जनपदों के जिला चिकित्सालय सहित अन्य संस्थानों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ जनपद में 250 यूनिट तथा प्रेस विज्ञप्ति जारी होेने तक प्रदेश में स्थापित नाको सहायतित 87 रक्तकोषों में लगभग 2000 यूनिट रक्त संग्रहण किया जा चुका था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com