इंस्टा-कैब आई आई टी, खडगपुर के छात्रो के द्वारा शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य एक शहर से दुसरे शहर यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ता और सुलभ सुविधा प्रदान करना है। सामान्यतः एक एक शहर से दुसरे शहर जाने में टैक्सी वालों को दोनों तरफ का किराया देना पडता है परंतु अब इंस्टा-कैब से जाने पर सिर्फ एक तरफ का किराया ही देना होगा । अब आप सिर्फ उतना ही किराया दीजिये जितना किलोमीटर आपने सफर किया है ।
यह उपक्रम वेक्टो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है जो टैक्सी इंडस्ट्री में उतरी और जिसकी शुरुआत अगस्त 2014 में की गयी।
शुरुआत के पहले 4 महीने में ही कंपनी ने 1 मिलियन ग्रॉस मर्चंडीसे वैल्यू तक बिजनस को पहुचा दिया था। तदुपरांत कंपनी ने पाया की अंतर-शहरी टैक्सी में किसी ने अभी तक काम नहीं किया है और यह पुरे टैक्सी बिजनस का बहुत बडा हिस्सा है ।
वर्तमान में इंस्टा-कैब के पास 2500 कारों का समूह है और यह उत्तरी भारत के 30 रुट को कवर कर रहे है जिनमे दिल्ली राजधानी क्षेत्र, आगरा, राजस्थान और पंजाब शामिल हैं।
अभी यह सुविधा तीन वर्गों में है छोटी कार(हैच बैक), सैलून कार(सेडान) और बडी कार(मल्टी यूटीलिटी कार).
जनवरी से जुलाई तक इंस्टा-कैब ने 1000 से अधिक आउट-स्टेशन ट्रिप का लक्ष्य पूरा किया है जिसका औसत किराया 4000 रुपये था। इन 7 महीनो में कंपनी की ग्रॉस मर्चंडीसे वैल्यू को लगभग 6 मिलियन तक पहुचा दिया है
इंस्टा-कैब एक प्रौद्योगिकी मंच है जो विभिन्न शहरों में मोजूद टैक्सी मलिको के साथ मिलकर काम करती है। यह बिजनस मूल भूत से एक शहर से दुसरे शहर जाने वालो को सिर्फ एक तरफ के किराये पर सर्विस उप्लब्ध कराती है और टैक्सी मालिको से कमिशन प्राप्त करती है। इंस्टा-कैब सत्यपित ड्राईवर और सत्यपित कैब ही स्वीकार करती है जिससे ग्राहकों को अच्छी सुविधा एवम् सुरक्षा मुहैया करा सके प्
इंस्टा-कैब के बारे में
इंस्टा-कैब आई आई टी, खडगपुर के छात्रो के द्वारा शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य एक शहर से दुसरे शहर यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ता और सुलभ सुविधा प्रदान करना है। और वे जबरदस्त गति से बढ़ रहे हैं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com