मनोरंजन कर विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम 10 महीनों में करापवंचन पर अंकुश लगाने हेतु चलाये गये विशेष अभियान के अन्तर्गत 292 आकिस्मक निरीक्षण किये गये। निरीक्षण के दौरान पायी गई विभिन्न अनियमितताओं में 05 मनोरंजन कर निरीक्षक निलिम्बत किये गये। इसके अतिरिक्त 19 सिनेमाघरों के लाइसेन्स भी निलिम्बत किये गये।
मनोरंजन कर विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार विभाग के 20 अधिकारियों/मनोरंजन कर निरीक्षकों के विरूद्ध विभिन्न अनियमितताये प्रकाश में आने के फलस्वरूप विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आयी विभिन्न अनियमितताओं में आमोद के स्वामियों के विरूद्ध 11.63 लाख की शास्ति अधिरोपित की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com