जिलाधिकारी राज शेखर ने आज बकरीद की संध्या पर शान्ति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में आयोजित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियो से कहा है कि बकरीद के मुबारक मौके पर नमाजियों को किसी तरह की आने जाने में बाधा न हो और वे पूरे सुकून व सहूलियत सेे नमाज अदाकर धार्मिक कुर्बानी की रस्म का पालन कर सकें।
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ आज रामलीला ग्राउण्ड ऐशबाग में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कहा कि सभी अधिकारियों को मौके के अनुरूप निर्णय लेने की पूरी छूट होगी और जिले के शीर्ष प्रशासनिक स्तर से उन्हे पूरा समर्थन दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अधिकारियों को अपने विवेक और सतर्कता के बल पर बकरीद को शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थित माहौल मे सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होने अधिकारियों का हौसला बढाते हुए कहा कि लखनऊ तहजीब-अदब का शहर है यहां थोडी सावधानी से माहौल को उपयुक्त बनाये रखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि जन सुविधा केन्द्र को कन्ट्रोलरूम बनाया गया है जिसका टेलीफोन नम्बर 0522-2611117, 0522-2611118 है जिसपर कोई भी समस्या /जानकारी दी जा सकती है।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि वे डयूटी स्थल पर एकदम समय से पहुंचें और आज से ही अपनी सतर्कता भरी निगाहो से धर्म स्थलों के आस पास पोस्टरों बैनरों होर्डिगों, दीवाल पर की लिखावटों पर गौर करें और कहीं भी भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली बाबत हो तो उसे हटवा दें। उन्होने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे कल की डयूटी के लिए आज से ही तैयारी कर लें जिसमे आकस्मिकता और दुघर्टनाओं के लिए उपयुक्त उपकरणों की व्यवस्था करना भी शामिल है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी श्री जयशंकर दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिम श्री अजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री हबीबुलहसन, नगर मजिस्टेªट श्री शत्रोहन वैश्य, सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com