उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक ने आज जन्माष्टमी के अवसर पर सुल्तानपुर रोड स्थित इस्कान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की तथा श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होंने इस्कान मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि यह मंदिर लखनऊ में अपनी विशेष पहचान रखता है।
राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने सदैव कर्म पर जोर दिया। गीता के उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश में मानवता एवं मानव कल्याण का मर्म निहित है।
कार्यक्रम में राज्यपाल को अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित भी किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com