मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा 8 सितम्बर 2015 को वन्यजीवों पर आधारित सामूहिक फोटो प्रदर्षनी एवं स्पाॅट फोटो काॅन्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन नवाब वाजिद अली षाह चिडियाघर लखनऊ में किया जा रहा है।
यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष एसण्एमण्पारी ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्षनी विष्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है जिसमें करीब 60 छायाकारों की खींची फोटो प्रदर्षन हेतु लगाई जायेगी। कार्यक्रम में नवाब वाजिद अली षाह चिड़ियाघर सह आयोजक है। प्रदर्षनी का उद्घाटन प्रदेष के जन्तु उद्यान मंत्री डाण् षिव प्रताप यादव व कौषल विकास मंत्री प्रोण् अभिशेक मिश्र करेंगे। अतिथि में जिलाधिकारी लखनऊ राजषेखरए निदेषक सूचना आषुतोश निरंजनए निदेषक नवाब वाजिद अली षाह चिडियाघर लखनऊ अनुपम गुप्ता षामिल होंगे।
स्पाॅट फोटो काॅन्टेस्ट के तहत चिड़ियाघर भ्रमण करने आने वाले दर्षक या फिर फोटोग्राफर मोबाइल या कैमरा किसी से भी फोटो खींचकर वहीं डाउनलोड करायेंगे प्रदर्षनी के समापन पर सबसे अधिक अच्छे छायाचित्रों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रदर्षनी का समापन षाम 4 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि डाण् षिवप्रताप यादव प्रदर्षनी में भाग लेने वाले छायाकारों व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। इस अवसर पर अतिथि में वरिश्ठ छायाकार अनिल रिसाल सिंहएवरिश्ठ पत्रकार केण्विक्रम रावए वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ राजेष पाण्डेय व संयुक्त सचिव एलडीए जेण्पीण् सिंह होंगे। कार्यक्रम में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के सदस्य व छायाकार उपस्थित रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com