उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण के व्यक्तित्व एवं विचारों ने ललित कलाओं को व्यापक रूप से प्रभावित किया है। मुख्यमंत्री कल ललित कला अकादमी में सुश्री वन्दना सहगल की चित्र प्रदर्शनी ‘द वूमेन एण्ड कृष्णा’ का उद्घाटन करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने सुश्री वन्दना सहगल के चित्रों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी तरह सृजनात्मक अभिव्यक्ति हेतु सक्रिय रहेंगी। यह प्रदर्शनी 11 सितम्बर, 2015 तक लगाई गई है।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री
श्री राजेन्द्र चैधरी, विख्यात शास्त्रीय गायक पं0 छन्नू लाल मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री लाल जी टण्डन, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, फिल्म निर्देशक श्री मुज़फ्फर अली सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com