मंत्रिपरिषद ने न्यूनतम (एल-1), बिडर मै0 तोशिबा जे0एस0डब्लू पावर सिस्टम्स प्रा0 लि0, चेन्नई को 1ग्660 मेगावाट हरदुआगंज तापीय विस्तार परियोजना-द्वितीय की स्थापना हेतु एक सिंगल ई0पी0सी0 पैकेज के आधार पर समस्त कार्याें को निविदा शर्ताें पर सम्पादित कराने के लिए तीन भागों में च्तपबम ।करनेजउमदज ;बमपसपदह व ि;़ध्.द्ध 20ःद्ध की शर्त के अधीन कार्यादेश निर्गत करने तथा हरदुआगंज 1ग्660 मेगावाट तापीय विस्तार परियोजना-द्वितीय के वित्त पोषण हेतु मै0 पावर फाइनेंस काॅरपोरेशन से 80 प्रतिशत ऋणांश हेतु शासकीय प्रत्याभूति, बिना प्रत्याभूति शुल्क के करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
ज्ञातव्य है कि हरदुआगंज 1ग्660 मेगावाट की एक नयी सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना हेतु, अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्र्पधात्मक खुली निविदा द्वारा चयनित न्यूनतम निविदाकर्ता, मै0 तोशिबा जे0एस0डब्लू पावर स्टिम्स लि0, चेन्नई को सिंगल ई0पी0सी0 के आधार पर 3436.61 करोड़ रुपये में कार्यादेश निर्गत किए जाने का निर्णय लिया गया। परियोजना की निर्माण अवधि चार वर्ष है, इस परियोजना से 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन वर्ष 2019 से प्रारम्भ होगा, जिसकी शत्प्रतिशत बिजली प्रदेश को प्राप्त होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com