उत्तर प्रदेश आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुरभि रंजन ने आकांक्षा समिति द्वारा गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाये जाने हेतु संचालित आकांक्षा विद्या केन्द्र बटलर पैलेस काॅलोनी में स्वतंत्रता दिवस की 69वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण करते हुये अध्ययनरत प्राइमरी स्कूल के बच्चों के समक्ष भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियांे के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमारे भारत के राष्ट्रीय ध्वज की ऊपरी पट्टी का केसरिया रंग, देश की शक्ति और साहस को दर्शाता है, बीच की पट्टी का श्वेत रंग धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि निचली हरी पट्टी उर्वरता, वृद्धि और भूमि की पवित्रता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि सफेद पट्टी पर बने चक्र को धर्म चक्र कहते हैं, जो जीवन की गतिशीलता को दर्शाता है।
श्रीमती सुरभि रंजन ने अध्ययनरत गरीब बच्चों को मिठाईयां वितरित करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आकांक्षा विद्या केन्द्र के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ-साथ दर्शकों का मन मोह लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com