भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रदेश में ब्लड बैंकों के काले कारनामों पर प्रदेश सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उ0प्र0 में भ्रष्टाचारियों को मिल रहे संरक्षण से जीवन रक्षक सेवाएं बेखौफ होकर मासूमों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाये बेन्टीलेटर पर है। स्वास्थ मंत्री अपने बयानो से उ0प्र0 की स्वास्थ सेवाओं को बेहतरी की सर्टीफिकेट जारी करते रहते है लेकिन स्वास्थ सेवाओं की बदतरी जानने की उन्होंने कभी जरूरत नहीं समझी।
हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के समाचार पत्र उ0प्र0 स्वास्थ्य सेवाओं की बदतरी व भ्रष्टाचार को उकेरते रहते हैं पर सरकार साइकिल से अपने गुणगान में व्यस्त है उसे स्वास्थ जैसी अहम सेवा की सेहत की हकीकत जानने की फुर्सत कहां ?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक नामी-गिरामी ब्लड बैंक द्वारा जिस तरह बच्चों से ब्लड लेकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उससे यह स्पष्ट है कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी व पूरी मशीनरी जिनकी जिम्मेदारी इन सेवाओं की जांच पड़ताल और जनता के जीवन पर कोई डाका न डाल सके की रखवाली करना है वह गहरी नींद में सो रहे है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी की जिन्दगी के साथ पूरे प्रदेश में खिलवाड़ हो रहा है तथा स्वास्थ सेवा प्रदान करने वाली सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा जिस तरह की गैर जिम्मेदाराना रवैया और लूट आम आदमी के साथ की जा रही हैं उससे सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार का संरक्षण प्रमाणित होता है। उन्होंने कहा कि जन सेवाओं की यह बदहाली प्रदेश को अराजक स्थित की तरफ ले जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com