समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि सन् 2012 के विधान सभा चुनावों में हुई अपनी दुर्दशा से पस्त और त्रस्त भाजपा को चुनाव का नाम सुनते ही जूड़ी-बुखार आने लगता है। पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट होते ही अभी से भाजपा नेता भयग्रस्त हो रहे हैं। वे गुहार लगा रहे है कि चुनावों में धांधली होगी। उनको परेशानी इस बात से भी है कि कहीं समाजवादी पार्टी सन् 2005 की तरह पंचायतों में भी अपनी जीत न दर्जा करा ले। भाजपा अपनी अंदरूनी खींचतान से इतनी अधिक चिंतित है कि उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। जनता के लिए संघर्ष करना उसे आता नहीं। केन्द्र में भाजपा की सरकार बन तो गई पर उसके झूठे वादों की पोल खुलने से सालभर में ही उससे लोगों का मोहभंग हो गया है। खुद भाजपा में ही केन्द्र सरकार की विफलताओं की आलोचना होने लगी है और उसके कार्यकर्ता निराश है।
भाजपा से उलट प्रदेश में समाजवादी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में पांच साल के लिए किए गए अधिकांश वादे तीन साल में ही पूरे कर दिए है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ठोस पहल करते हुए विकास परियोजनाओं को समय से पूरा करने और जनहित के कामों में तेजी लाने पर विशेष ध्यान दिया। बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क बना है जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। देश की सबसे बड़ी समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गई है जिससे 45 लाख गरीब परिवारों को सम्मान से जीने का मौका मिलेगा। यातायात सुधार की दृष्टि से मेट्रो रेल पर तेजी से काम चल रहा है।
समाजवादी सरकार ने जनता के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने भरोसा जताया है कि समाजवादी सरकार में पंचायत चुनाव निष्पक्ष ढंग से होगें मुख्यमंत्री जी ने भी स्पष्ट रूप से पंचायत चुनावों के निष्पक्ष एवं पारदर्शी होने का आश्वासन दिया है। इसके बाद इन चुनावों के निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से होने में कोई संदेह नहीं रह जाता है। फिर भी भाजपा नेता तमाम तरह की बेबुनियाद आशंकाएं जताकर जनता को बरगलाना और अपनी सम्भावित हार का बहाना ढू्रंढना चाहते हैं। लेकिन उनकी झूठी बातो पर कोई विश्वास करनेवाला नहीं है। आम जनता का भरोसा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव पर है जो सांप्रदायिक ताकतों की साजिशों को विफल करते हुए विकास के एजेण्डा को गति दे रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com