Categorized | लखनऊ.

लखनऊ 04 अगस्त, 2015 को देश भर के शोसलिस्ट समाजवादियों ने लिया संकल्प और कहाॅ कि समाजवादी झण्डे को झुकने नहीं दिया जायेगा।

Posted on 06 August 2015 by admin

मा0 मुख्यमंत्री समेत सभी ने प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी प्रबुद्ध सभा एवं कैबिनेट मंत्री, श्री मनोज कुमार पाण्डेय के इस कार्य को की भूरि-भूरि प्रंशसा की।

आज बहुचर्चित इन्दिरा गाॅधी प्रतिष्ठान में खाटी के शोसलिस्ट एवं वरिष्ठ समाजवादियों का लगा जमावड़ा।

सम्मान समारोह को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने देश भर के शोसलिस्ट समाजवादियों को एक मंच पर इकट्ठा देख उनके इस भव्य सम्मान के लिए कार्यक्रम संयोजक प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी प्रबुद्ध सभा एवं कैबिनेट मंत्री, श्री मनोज कुमार पाण्डेय की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुए कहाॅ कि श्री मनोज कुमार पाण्डेय एवं उनके सहयोगियों ने इन सब पुराने समाजवादियों को इकट्ठा कर ऐतिहासिक कार्य किया है और जब इतने बड़ी संख्या में इतने पुराने समाजवादी इकट्ठा हो, तो निश्चित रूप से पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो सपना हमारे पुराने दिवगंत जैसे जनेश्वर मिश्र, डा0 राम मनोहर लोहिया, राजनारायण, मधुलिमेय सरीखे ने देखा था, उसे मा0 नेता जी ने आगे बढ़ाने का काम किया। हमारी सरकार ने 102, 108 एम्बुलेन्स, किसानों को मुफ्त सिंचाई, किसानों को 05 लाख रुपया बीमा दुर्घटना, किसानों को उन्नतिशील बाजों को देने का सवाल हो इन सब पर काम किया। वहीं मुफ्त शिक्षा व इलाज देकर सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वह और उनके लोग करने पर विश्वास करते है, जबकि कुछ लोग कहने और प्रचार तक सीमित रहते है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा प्रबुद्ध सभा की ओर आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनोखा कार्यक्रम है। प्रदेश स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम नहीं कराये गये थे, जो आज मनोज पाण्डेय द्वारा इतने पुराने समाजवादियों को एक मंच पर इकट्ठा कर ऐेतिहासिक कार्य किया है, जिसके लिए श्री मनोज पाण्डेय की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूॅ। आज के इस कार्यक्रम में जहाॅ उ0प्र0 के 1100 लोगों को सम्मान चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं अन्य प्रदेशों से आये श्री कल्याण जैन, इन्दौर, श्री वी0 शरद पित्ती, आन्ध्रप्रदेश, श्री जे0एंटोनी, केरल, श्री शंकर सुहैल, नई दिल्ली, श्री वेजली भाई नकुल, गुजरात, श्री जग प्रकाश नारायण, बिहार, श्री किरनमय नन्दा, पश्चिम बंगाल, श्री राम बाबू अग्रवाल, मध्य प्रदेश, श्री गौरी सिंह यादव, भोपाल, राजकुमार सिंह, बिहार, शरद अग्रवाल, अहमदाबाद, बी0के0 बोहरे, मध्यप्रदेश, महबूब लारी, गाजियाबाद, श्री राजमणि पाण्डेय, पूर्व मंत्री, बस्ती, प्रो0 चितरंजन स्वरूप, प्रो0 वाइस चांसलर, महात्मा गाॅधी अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम राव, सपा नेता भगवती सिंह, लखनऊ के पूर्व मेयर दाऊ जी गुप्ता, लोहिया के करीबी अब्बास अली के बेटे कुरबान अली, रामजी लाल सुमन, आगरा, श्री विनोद वर्थवाल, उत्तराखण्ड एवं श्री छविनाथ राय, रायबरेली जैसे लोगों को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वंय सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम आयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी प्रबुद्ध सभा तथा कैबिनेट मंत्री श्री मनोज कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर डा0 लोहिया, जनेश्वर मिश्र, राज नारायण, जय प्रकाश, चैधरी चरण सिंह को याद किया और उनको नमन करने का अवसर है। वहीं आये हुए उन शोसलिस्ट समाजवादियों को अभिनंदन करने का अवसर मा0 नेता जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी से हुआ। यह कार्यक्रम मा0 नेता जी एवं मा. मुख्यमंत्री की भावनाओं एवं दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। इसका पूरा श्रेय मा0 नेता जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी को जाता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि समाजवादियों ने हमेशा संघर्ष किया है और संघर्ष के बल पर कभी समाजवादी झण्डे को झुकने व कभी कमजोर नहीं होने देगा।
श्री पाण्डेय ने कहा कि दवाई, पढ़ाई, सिंचाई मुफ्ति, कपड़ा
साकार करने का काम मा. नेता जी ने किया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने किसानों को 05 लाख रुपया किसान बीमा दुर्घटना, किसानों को दैवीय आपदा राहत कोष, लोहिया गाॅव में सभी वर्गो के गरीब परिवारों को आवास देकर मा0 लोहिया जी के नारों को साकार किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि फिर एक बार संक्रमण चल रहा है। विघटनकारी एवं साम्प्रदायिक ताकते देश के लिए राजनीति करना चाहते है। इस पर पुराने समाजवादी ने कमर कस लिया है और आने वाले समय में इन साम्प्रदायिक ताकतों को करारा जबाब देगा। सम्मान समारोह को श्री कल्याण जैन, इन्दौर, श्री वी0 शरद पित्ती, आन्ध्रप्रदेश, श्री जे0एंटोनी, केरल, श्री शंकर सुहैल, नई दिल्ली, श्री वेजली भाई नकुल, गुजरात, श्री जग प्रकाश नारायण, बिहार, श्री किरनमय नन्दा, पश्चिम बंगाल, श्री राम बाबू अग्रवाल, मध्य प्रदेश, श्री गौरी सिंह यादव, भोपाल, राजकुमार सिंह, बिहार, शरद अग्रवाल, अहमदाबाद, बी0के0 बोहरे, मध्यप्रदेश, महबूब लारी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा झण्डारोहण कर समाजवादी गीत के साथ की।
हाजी खलील द्वारा गायें गीत को सराहा, जहाॅ मा0 नेता जी के जीवन संघषों के बारे में तथा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गये विकास कार्यो  को गीत के माध्यम से प्रचारित किया वहीं पर मा0 मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा देश भर से लाये गये शोसलिस्ट, समाजवादियों के लिए सराहा।
कार्यक्रम का संचालन श्री रविन्द्र पाण्डेय ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in