मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी की शासी निकाय व कार्यकारी निकाय का गठन करने एवं नियमावली के अनुसार संचालित/क्रियान्वित किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि केन्द्र प्रायोजित इस योजना के अंतर्गत आयुष (आयुर्वेद, योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी) अस्पताल एवं औषधालय सेवाएं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थानों सहित आयुष शैक्षणिक संस्थानों का विकास, राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं, औषधि नियंत्रण ढांचे सहित एएसयू एवं एच औषधि नियंत्रण तथा औषधीय पादकों के प्रसार सम्बन्धी मूल/आवश्यक कार्यकलाप शामिल हैं। योजना में 75 प्रतिशत केन्द्रांश एवं 25 प्रतिशत राज्यांश शामिल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com