मंत्रिपरिषद ने उ0प्र0 राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार नियमावली-2015 को प्रख्यापित करने का निर्णय लिया है। इस नियमावली में विश्वविद्यालयों /महाविद्यालयों में शिक्षण/शोध के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले अध्यापकों को राज्य सरकार द्वारा ‘सरस्वती पुरस्कार’ व ‘शिक्षक श्री पुरस्कार’ देने की व्यवस्था की गयी है। ‘सरस्वती पुरस्कार’ के रूप में 03 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह् प्रदान किया जाएगा तथा ‘शिक्षक श्री’ पुरस्कार के लिए 1.50 लाख रुपये पुरस्कार राशि, प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह् का प्रावधान किया गया है।
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किए जाने हेतु शासन स्तर पर एक चयन समिति गठित होगी, जिसके अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे। योजना को संचालित करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में इस स्क्रीनिंग कमेटी गठित की जाएगी। चयन समिति पुरस्कार हेतु नामों का विनिश्चय करते हुए अपनी संस्तुति करेगी, जिस पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त करते हुए शिक्षक पुरस्कार की घोषणा प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को की जाएगी तथा पुरस्कार का वितरण प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस (05 सितम्बर) को किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com