मंत्रिपरिषद ने आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट के निकट स्थित शिल्प ग्राम को ध्वस्तीकरण के उपरान्त नये सिरे से ताज ओरिएण्टेशन सेण्टर, शिल्प ग्राम के निर्माण की परियोजना को अनुमोदित कर दिया है। इस योजना हेतु उद्योग विभाग की 11.50 एकड़ भूमि पर्यटन विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित करने का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही, परियोजना के सम्बन्ध में अग्रेतर आवश्यक निर्णय लेने हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।
इस परियोजना के निर्माण हेतु बजट की व्यवस्था राज्य सरकार की अवस्थापना निधि से की जाएगी। निर्माण कार्य में प्रस्तावित आवश्यक विशिष्टियों को भी अनुमोदित कर दिया गया है। परियोजना के अनुश्रवण एवं माॅनीटरिंग हेतु स्टेट तथा फील्ड लेवेल कमेटी गठित की जाएंगी। स्टेट लेवेल कमेटी का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है, जिसके सदस्य सचिव, प्रमुख सचिव/सचिव पर्यटन होंगे। जबकि फील्ड लेवेल कमेटी आयुक्त, आगरा मण्डल की अध्यक्षता में गठित की जाएगी। पर्यटन विभाग का क्षेत्रीय अधिकारी इसका सदस्य सचिव नामित किया गया है। दोनों कमेटियों में विभिन्न विभागों के अधिकारी सदस्य के रूप में नामित किए गए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com